पुलिस परिसर से लगे शनि मंदिर में चौथी बार चोरी,कप्तान बोले यह पाप है
चोर ने शनि भगवान के हाथ जोड़े ओर फिर दान पेटी की किया हाथ साफ
बैतूल ।एसपी ऑफिस के पीछे ओर पुलिस कंट्रोल रूम के सामने बने शनि मंदिर में हुई चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हुए चोर के कारनामे को देख यही कह रहे है कि पाप और पुण्य दोनो एक साथ……. भाई वाह गज़ब हो गया ।
मामला बैतूल के पुलिस कंट्रोल रूम के सामने शनि मंदिर का है जहां लगे सीसीटीवी कैमरे में एक चोर दिखाई दिया । चोर ने मन्दिर के सामने पहुंचते ही दो तीन बार भगवान शनि के सामने हाथ जोड़े और इसके बाद चोरी के प्रयास में जुट गया । चोर ने कई बार मन्दिर के सामने लगी दानपेटी का ताला तोड़ने का प्रयास किया । बार बार जब सड़क से कोई वाहन गुजरता तो चोर सतर्क हो जाता और राहगीर होने का नाटक करता । कुछ देर यही चलता रहा और फिर चोर ने दानपेटी का ताला त्रिशूल की मदद से तोड़ लिया । उसने दानपेटी में रखी नगदी उठाकर जेब मे भरी और वहां से निकल गया । सुबह श्रद्धालुओं को चोरी की सूचना मिली । मंदिर के पड़ोस के दुकानदार काशी महाले ने बताया कि इस शनि मंदिर में चार महीनों के दौरान चोरी की ये पांचवी वारदात है जबकि पुलिस कंट्रोल रूम मन्दिर से 50 कदम की दूरी पर है । गंज थाना पुलिस ने अज्ञात चोर पर मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी के आधार पर उसकी तलाश कर रही है । इधर मंदिर में चोरी के मामले में एसपी निश्चल झारिया ने कहा यह चोर को पाप लगेगा । इस पाप पर हम कुछ नही बोलेंगे ।