Wednesday, September 10, 2025
Homeखनिजडुलारा कोल माफिया की अवैध कोयला खदानों को बंद करने पहुंची खनिज...

डुलारा कोल माफिया की अवैध कोयला खदानों को बंद करने पहुंची खनिज की टीम

डुलारा कोल माफिया की अवैध कोयला खदानों को बंद करने पहुंची खनिज की टीम

2 टनल ओर 5 गढ्डों को मलबा डालकर किया बन्द

सत्तू का  उज्जैन लिंक भी नही आई काम

भगवत नागवंशी ओर वीरेंद्र वसिष्ठ की देख रेख में हुई कार्यवाही

 

बैतूल । दुल्हारा में कलेक्टर एसपी के सयुंक्त निरीक्षण के बाद अंततः आज पुलिस की मौजूदगी में खनिज इंस्पेक्टरो की निगरानी में 2 बड़ी टनल ओर पांच गढ्ढो को बंद कर दिया गया है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन के सख्त रवैय्ये के चलते आज डुलारा में बड़ी कार्यवाही हो गई है । भाजपा के जनपद सदस्य और भोपाल के कोल माफिया सत्तू की उज्जैन लिंक भी प्रशासन के फौलादी इरादों के सामने फेल हो गई
आज सुबह पुलिस बल और खनिज इंस्पेक्टर भागवत नागवंशी ओर वीरेंद्र वशिष्ठ ने खनन क्षेत्र समेट जंगल क्षेत्र में सर्च कर कोयला जमा किया उसके बाद जिला कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी एसपी निश्चल झारिया द्वारा मौका मुआयना कर देखी गई 2 टनल ओर पांच गढ्ढो को जेसीबी ओर ट्रकों में भारी मात्रा में मिट्टी और पत्थर के मलबे से भर दिया गया है ।हालांकि कोल माफिया इसके पहले भी की गई कार्यवाही के दूसरे दिन ही सक्रिय हो गया था और नए स्थानों को खोल कर उनसे बड़ी मात्रा में कोयला निकालने में सफल हो गया था ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे