रेत ठेका कम्पनी परम डिस्ट्रीब्यूटर ने आधादर्जन से ज़्यादा स्कूलों में बांटी अध्यापन ओर खेल सामग्री,बच्चे हुए खुश
कम्पनी के मैनेजमेंट ने जनपद सदस्य,सरपंच ओर मण्डल अध्यक्ष को बनाया मुख्य अतिथि
बैतूल ।जिले में रेत का कारोबार कर रही रेत ठेका कम्पनी परम डिस्ट्रीब्यूटर्स ने शाहपुर ब्लॉक के करीब आधा दर्जन से अधिक सरकारी स्कूलों में पहुंचकर कंपनी के अधिकारियों के स्कूलों में पढ़ने वाले मेधावी विद्यार्थियों को स्कूल सामग्री बांटी । प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल जिले में रेत ठेका कम्पनी परम डिस्ट्रीब्यूटर के द्वारा शाहपुर ब्लॉक के करीब आधा दर्जन से अधिक ग्राम के सरकारी स्कूल में पहुंच कर स्कूल में पढ़ने वाले मेधावी एवं खेलकूद में होनहार विद्यार्थियों को नोटबुक, पेन, स्कूल बैग एवं पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया गया । इस दौरान खनिज निरीक्षक भागवत सिंह नागवंशी, परम डिस्ट्रीब्यूटर रेत कंपनी के जनरल मैनेजर सतीश सिंह जादौन, मोहनलाल दम्बवानी, मनु सिंह सिकरवार, प्रदीप साहू, नरेश जैन, अंकुर भदौरिया सहित कंपनी के कर्मचारी उपस्थित थे। परम डिस्ट्रीब्यूटर रेत कंपनी के चंद्रप्रकाश मिश्रा ने बताया कि हाई स्कूल फोफलिया में जनपद अध्यक्ष शिवशंकर मावसे, मंडल उपाध्यक्ष, सरपंच, सचिव उपस्थित थे। एकीकृत हाई स्कूल टांगनामाल में सरपंच राधा आहके और भाजपा नेता पप्पू आहके, विद्यालय के प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था। शासकीय स्कूल खपरिया, धमनियां और सांगवानी में कंपनी द्वारा विद्यार्थियों को स्टेशनरी का वितरण किया गया। एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला गुवाडी में सरपंच कुन्दो बाई बालकिसन, उपसरपंच के साथ विद्यालय परिवार उपस्थित था। एकीकृत शाला गुरगुंदा में सरपंच मीरा बाई धुर्वे के द्वारा विद्यार्थियों को स्टेशनरी सामग्री का वितरण किया गया इस दौरान विद्यालय के शिक्षक एवं स्टाफ उपस्थित था। एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धपाड़ा में जनपद सदस्य भूरेलाल चौहान, उपसरपंच के द्वारा करीब 150 विद्यार्थियों को स्टेशनरी सामग्री का वितरण किया गया। परम डिस्ट्रीब्यूटर रेत कंपनी के जनरल मैनेजर सतीश सिंह जादौन ने कहा कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को स्टेशनरी सामग्री वितरण करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है, उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा लगातार सामाजिक कार्य किया जा रहे हैं।