समिति प्रबंधक पर ग्रामीणों ने लगाए धोखा धड़ी के आरोप,कलेक्टर एसपी को की शिकायत
ग्रामीणों ने कहा कि एक साल से समिति में प्रबंधक है फिर भी प्रभार नही छोड़ रहे यादव
बैतूल । चिरापाटला सहकारी समिति के प्रबंधक पर आदिवासी गर्मिनो ने धोखा धड़ी के गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर एसपी को लिखित शिकायत की है । टांडा ग्राम के मिश्रीलाल ने कलेक्टर ओर एसपी सी की शिकायत में लिखा है कि चीरापाटला सहकारी समिति प्रवंधक रामदयाल यादव द्वारा मैंने समिति से कर्ज लिया था और मेरा बीमा राशि चालीस
हजार रूपया आया था जो मेरे से रामदयाल यादव ने मेरे घर आकर कोरे विड्रोल पर हस्ताक्षर
लिया और बोला कि चालीस हजार रूपया बीमा की राशि निकालकर कर्ज में जमा कर दूँंगा लेकिन
राशि निकाल लिया कर्ज में जमा नही किया मुझे रसीद भी नही दिया और मुझे पूरे कर्ज का नोटिस
दिया है। नोटिस देने के बाद मुझे पता चला की राशि जमा नही हुई है।
कृपया कार्यवाही कर आदिवासी धारा मे मामला दर्ज कर्रे ।मिश्री लाल के मुताबिक यादव प्रबंधक 12 वर्ष से प्रभारी है 1 वर्ष से प्रंधक की नियुक्ति हुई उसे चार्ज नही दे रहा है ।उसका चार्ज भी दिलाया जाये तथा इसके मूल पद पर भेजा जाए क्योंकि टोकरा की दुकान चौकीदार चला रहा है तथा इन बढ़ वर्षो में कई गई गड़बड़ियों की उच्च स्तरीय जांच हेतु एक जांच दल गठित कर जांच करवाई जाए ।