तेज़ रफ़्तार ट्रक ने ग्रामीण युवक को रौंदा हुईं मौत,ग्रामीणों ने शव रख कर हाइवे पर लगाया जाम
हाइवे निर्माण कम्पनी ने सर्विस रोड का नही किया निर्माण
अधिकारी सर्विस रोड का दे लिखित आश्वसन :सुनील करोचे
बैतूल । बोड रैय्यत से चिचोली आरहे मोटर साइकिल सवार को बोड रैय्यत जोड़ से हाइवे पर चढ़ते ही तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया जिसके चलते मोटरसाइकल चालक की मौके पर ही मौत हो गई वन्ही पीछे बैठे ग्राम कोटवार को चोटे आई है । घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे पर शव को रख कर चक्काजाम कर दिया है ।इधर घटना की सूचना मिलते ही चिचोली तहसीलदार ओर चिचोली टीआई मौके पर पहुंच गए थे । प्राप्त जानकारी के मुताबिक सूरज उइके उम्र 40 अमापुरा के कोटवार संतोष कुदारे के साथ चिचोली बाजार आरहे थे तभी हरदा की तरफ से आरहे तेज़ रफ़्तार ट्रक ने इन्हें कुचल दिया जिसमे सूरज की मौत हो गई ।जयस के चिचोली ब्लॉक अध्यक्ष सुनील करोचे ने बताया कि यह घटना से पहले से अमापुरा,बोड रैय्यत ओर अन्य ग्रामो के ग्रामीण सर्विस रोड की मांग कर रहे है लेकिन हाइवे निर्माण के रही कम्पनी सर्विस रोड का निर्माण नही कर रही जिसकी वजह से आज फ़ी यह हादसा हो गया ।बोड रैय्यत के सामाजिक कार्यकर्ता रवि उइके कहते है कि गुर्घटना स्थल हाइवे पर एक ब्लैक स्पॉट की तरह है जंहा हर दिन हादसे होते है एक हफ्ते में यह दूसरा मामला है । जबकि ग्रामीण कई दिनों से लगातार आवेदन निवेदन कर चुके लेकिन अधिकारी और ठेकेदार दोनो ही ताल मटोल का रवैय्या अपनाएँ हुए है ।सुनील करोचे ने कहा कि जब तक जिला प्रशासन सर्विस रोड का लिखित आस्वासन नही देता है तब तक सभी ग्रामीण यन्हि बैठेगे ओर आंदोलन चालू रखेंगे ।खबर लिखे जाने तक चिचोली तहसीलदार अतुल श्रीवास्त
ओर टीआई सहित बड़ी मात्रा में पुलिस बल पहुच गया था।तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव की समझाइश पर हाइवे खुल गया था ।
इनका कहना है
मृतक के परिजन ओर एक प्रतिनिधि मंडल के कलेक्टर से मिलने की बात पर ग्रामीण मान गए है ओर जाम खुलवाया दिया गया है ।
अतुल श्रीवास्तव
तहसीलदार चिचोली