Wednesday, September 10, 2025
Homeक्राइमनाबालिगों में इंस्टा पर हुई दोस्ती,बर्थ डे के बहाने लूटी अस्मत

नाबालिगों में इंस्टा पर हुई दोस्ती,बर्थ डे के बहाने लूटी अस्मत

नाबालिगों में इंस्टा पर हुई दोस्ती,बर्थ डे के बहाने लूटी अस्मत

चिचोली की लाज में दुष्कर्म कर सुबह बस स्टैंड पर छोड़ा

बड़ा सवाल आखिर नाबालिगों को लाज में कमरा बिना पहचान के कैसे दिया

बैतूल । नाबालिगों ने पहले इंस्टा पर की दोस्ती ओर फिर नाबालिग दोस्त की अस्मत लूट ली । झकझोर देंने वाली यह घटना चिचोली थाना क्षेत्र की है ।नाबालिग पीड़िता ने अपने परिजनों को यह पूरी घटना बताई जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है ।
शाहपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आंठवी में पढ़ने वाली नाबालिग की दोस्ती इंस्टा ग्राम पर दसवीं पढ़ने वाले नाबालिग से जनवरी में एक रिशेतदार का मोबाइल चलाते चलाते हो गई थी जिसके बाद नाबालिग ने अपना नम्बर दिया और फिर दोनों के बीच बातों का सिलसिला चलता रहा एक दिन मौका पाकर अपनी दोस्त के घर पहुंच गया रात अंधेरे में पहले उसे बुलाया और पास के ही खेत मे दुष्कर्म कर डाला इसके बाद दोस्त के बर्थ डे का बहाना कर अपने साथ चिचोली ले आया जंहा उसे एक लाज के कमरे में ले गया ।जब लड़की ने पूछा कि किस का बर्थ डे है यंहा तो कोई दिखाई नही दे रहा तब लड़का खामोश रहा और लड़की को समझा लिया देर रात होने लगी तो नाबालिग लड़के ने दोबारा उसकी अस्मत से खिलवाड़ किया और लाज से निकाल के किसी परिचित के घर दो दिन रखा उसी परिचित के ज़रिए लड़की को चिचोली बस स्टैंड पर छोड़ दिया ।इस पूरी घटना की जानकारी लड़की ने अपनी मां, बहन ओर भाई को बताई जिसपर परिजन लड़की को लेकर सरपंच के घर गए और उसे साथ लेकर थाने गए जंहा लड़की के बयान के बाद पुलिस ने लड़के के खिलाफ मामला दर्ज कर लड़के को भी गिरफ्तार कर लिया लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर लाज वाले ने इन्हें रात रुकने की अनुमति कैसे दी,किस नाम से लड़के ने रूम बुक किया यह जानकारी चिचोली थाने को क्यों नही दी गई ? क्या चिचोली पुलिस लाज के मैनेजर ओर मालिक पर कोई कार्यवाही करेगी ? क्या पुलिस चौकी के सामने यह सब चलता रहता है और उन्हें ख़बर भी नही होती यही नही इस घटना में परिजन भी पूरी तरह ज़िम्मेदार है कि बच्चे मोबाइल में क्या देख रहे है,किससे बात कर रहे है । यह देखने का समय भी परिजनों के पास नही है तो अपने बच्चो को कैसे सुरक्षित रख सकते है ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे