Wednesday, September 10, 2025
Homeक्राइमगबन कांड:-3- बड़ा खुलासा:-सुमित सोनी के पास मिली 35 डीएससी,दूसरी फर्जी फर्म...

गबन कांड:-3- बड़ा खुलासा:-सुमित सोनी के पास मिली 35 डीएससी,दूसरी फर्जी फर्म के नाम पर लाखों का भ्रष्टाचार,घर में बना रखा था पर्सनल ऑफिस

गबन कांड:-3-
बड़ा खुलासा:-सुमित सोनी के पास मिली 35 डीएससी,दूसरी फर्जी फर्म के नाम पर लाखों का भ्रष्टाचार,घर में बना रखा था पर्सनल ऑफिस

बैतूल। भीमपुर के चर्चित गबन कांड में आरोपी बनाए गए ऑपरेटर सुमित सोनी के कारनामों का लगातार खुलासा हो रहा है। सूत्रों से मिली नई जानकारी में सुमित सोनी के पास भीमपुर जनपद की ग्राम पंचायतों की लगभग 35 डीएससी मिलना बताया जा रहा है। जिसे प्रशासन ने विधिवत जप्त कर सरपंच सचिव को सौंपी गई है। वही सुमित सोनी एक और फर्जी फर्म संचालित करने की जानकारी निकलकर सामने आई है। फर्जी फर्म महाकाल कंप्यूटर एंड स्टेशनरी का संचालन भी सुमित सोनी ही किया करता था। इस फार्म के नाम पर भीमपुर जनपद की 54 पंचायत में सैकड़ो बिल लगाए गए हैं। फर्जी बिल लगाकर सुमित सोनी ने इस फार्म के नाम पर लाखों रुपए आहरण किया है। सुमित ने यह फर्म भीमपुर इलाके के किसी ग्रामीण के नाम पर रजिस्टर्ड करवाई थी। खास बात यह है कि जितनी डीएससी भीमपुर जनपद में बनाई गई,वह सभी सुमित सोनी ने ही क्रिएट की थी। जिनका आईडी पासवर्ड सहित डीएससी सुमित के पास ही रहती थी। जिसका बेतहाशा इस्तेमाल सुमित ने किया है। इतना ही नहीं सुमित सोनी ने पूरी पंचायतों में बे हिसाब सामग्री सप्लाई भी की है। सरपंच सचिव पर दबाव डालकर कई सामग्रियों के बिल सुमित सोनी ने पंचायत में लगाए है। फोटोकॉपी और कंप्यूटर वर्क के नाम पर रजिस्टर्ड की गई फर्जी फर्म के लाखों के बिल बिजली संबंधित सामग्री के लगा कर पैसे डकार लिए है। पूरे मामले की बारीकी से जांच हुई तो 13 करोड़ से कहीं अधिक की राशि का भ्रष्टाचार सुमित सोनी और चिचोली के ऑपरेटर सुलकेश कहार द्वारा किया जाना पाया जाएगा। बता दे की 13 करोड़ के गबन कांड में आरोपी बनाए गए सुलकेश कहार ने भी चिचोली जनपद में फर्जी बिल लगा कर लाखों का खेला कर डाला है। सुमित सोनी पूरा फर्जीवाड़ा अपने घर से संचालित करता था इसीलिए इसकी भनक किसी साथी कर्मचारी या अधिकारी को नहीं लग पाती थी। सुमित ने इसके लिए बाकायदा अपने घर में एक पर्सनल ऑफिस बना रखा था। पुलिस और प्रशासन पूरे मामले की आईपी एड्रेस निकाल कर साइबर जांच करें तो दोनों ब्लॉकों में करोड़ों का गवन उजागर होगा साथ ही गबन कैसे और किसने किया यह भी सामने निकल कर आ जाएगा। सुमित सोनी ने अपने फर्जीवाड़े के लिए भगवान के नाम का सहारा लिया है, सुमित द्वारा बनाई गई दोनों फर्जी फर्मों में ओम साईं और महाकाल के आड में सरकार को चूना लगाया है। अगले एपिसोड में सुलकेश कहार का भ्रष्टाचार सामने लाया जाएगा।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे