Wednesday, September 10, 2025
Homeराजनीतिभोपाली मेला आमंत्रण पत्र से गायब हुए सारणी नपा अध्यक्ष,उपाध्यक्ष के नाम,भाजपाइयों...

भोपाली मेला आमंत्रण पत्र से गायब हुए सारणी नपा अध्यक्ष,उपाध्यक्ष के नाम,भाजपाइयों की नाराज़गी के बाद जनपद को फिर से छपवाने पड़े आमंत्रण पत्र

भोपाली मेला आमंत्रण पत्र से गायब हुए सारणी नपा अध्यक्ष,उपाध्यक्ष के नाम,भाजपाइयों की नाराज़गी के बाद जनपद को फिर से छपवाने पड़े आमंत्रण पत्र

 

बैतूल । बैतूल जिले में प्रसिद्ध भोपाली मेले का 25 फरवरी को उद्घाटन किया जाना है। इसको लेकर घोड़ाडोंगरी जनपद ने एक आमंत्रण पत्र छपवाया था,जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। जनपद को दोबारा आमंत्रण पत्र छपवाने पड़े और इसे बंटवाने पड़ा है। अब एक ही कार्यक्रम के दो आमंत्रण पत्र देखकर लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिरकार मसला क्या है? बता दे की 23 तारीख को घोड़ाडोंगरी जनपद द्वारा वितरित किए गए भोपाली मेला आमंत्रण पत्र में सारणी नगर परिषद के अध्यक्ष किशोर बरदे और उपाध्यक्ष जगदीश पवार का नाम गायब था और घोड़ाडोंगरी नगर परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष के नाम इस आमंत्रण पत्र में छपे हुए थे। इसको लेकर भाजपाइयों ने कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई थी। भाजपा की आपत्ति के बाद में घोड़ाडोंगरी जनपद को दोबारा से यह आमंत्रण पत्र छपवाने पड़े और आज इसे वितरित किया गया है। अब सवाल यह उठता है कि आखिरकार किसके इशारे पर सनी नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के नाम नहीं छुपाए गए थे या गलती से सारणी नगर परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के नाम आमंत्रण पत्र से गायब हुए थे। दोबारा आमंत्रण पत्र छपवाने में जो खर्च आया है उसे आखिरकार कौन वहन करेगा और क्या यह सरकारी राशि का दुरुपयोग नहीं कहलाएगा? सवाल कई तरह के खड़े होते हैं जिसके जवाब जिम्मेदार को देने होंगे। इस मामले में घोड़ा डोंगरी जनपद सीईओ संजीत श्रीवास्तव का कहना है की त्रुटिवश नाम नहीं छप पाए थे जिन्हें सुधार लिया गया है। इसमें किसी की जिम्मेदारी तय नहीं होती है।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे