Wednesday, September 10, 2025
Homeशिक्षा24 विद्यार्थी निःशुल्क जेईई एडवांस कोचिंग के लिए भोपाल भेजे गए

24 विद्यार्थी निःशुल्क जेईई एडवांस कोचिंग के लिए भोपाल भेजे गए

24 विद्यार्थी निःशुल्क जेईई एडवांस कोचिंग के लिए भोपाल भेजे गए

कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा के मार्गदर्शन में की गई निःशुल्क कोचिंग व्यवस्था के फलस्वरूप जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत शालाओं से जेईई मेंस परीक्षा (2023) में चयनित 30 विद्यार्थियों की जेईई एडवांस परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग सह आवासीय व्यवस्था ज्ञानोदय विद्यालय भोपाल में की गई है। जिसमें पालकों की सहमति के आधार विकास खंड शाहपुर-09, घोडाडोगरी -01, आठनेर-06. भैसदेही- 03, भीमपुर 01 कन्या शिक्षा परिसर बैतूल -04 कुल 24 विद्यार्थी जे.ई.ई एडवास की कोचिंग प्राप्त करने हेतू जिला / विकास खंड मुख्यालय से 5 मई को ज्ञानोदय विद्यालय भोपाल से रवाना हुये ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे