शादी में जमकर चले चाकू,एक कि मौत एक घायल
फोटोग्राफी को लेकर हुआ था विवाद
बैतूल ।देर रात शाहपुर थाना क्षेत्र में एक शादी में वधु पक्ष के व्यक्ति ही आपस मे जमकर भिड़ गए और एक दूसरे पर चाकुओ से हमला कर दिया । इस घटना में एक व्यक्ति घायल ही गया वन्ही एक कि मौके पर ही मौत हो गई ।घटना की जानकारी मिलते ही शाहपुर पुलिस मौके पहुंच गई थी। घटना के बाद आरोपी फरार है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शाहपुर थाना क्षेत्र के हाथी कुंड गांव में यादव परिवार में शादी की रस्मो के बाद फोटो ग्राफी चल रही थी ।फोटो ग्राफी को लेकर वधु पक्ष के व्यक्तियो का आपस मे कुछ बात को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ा की आरोपी ओर फरियादी दोनों ने एक दूसरे पर चाकुओ से हमला कर दिया ।इस हमले में बनवारी यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वन्ही मोहन यादव घायल हो गया ।घटना के बाद चाकू बाज़ी करने वाले दो आरोपी फरार हो गए ।घटना की जानकारी लगते ही शाहपुर टीआई मौके पर पहुंच गए थे ।पुलिस ने मृतक की लाश को पोस्ट मार्टम के लिए शाहपुर अस्पताल भेज दिया था और घायल का इलाज भी जारी है ।