Wednesday, September 10, 2025
Homeराजनीतिप्रशांत राजपूत बैतूल शहर, प्रकाश माथनकर बैतूल ग्रामीण एवं प्रकाश कनाठे बने...

प्रशांत राजपूत बैतूल शहर, प्रकाश माथनकर बैतूल ग्रामीण एवं प्रकाश कनाठे बने आठनेर ग्रामीण के कार्यवाहक अध्यक्ष

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बैतूल ग्रामीण, शहर एवं आठनेर ग्रामीण में कार्यवाहक अध्यक्षों की हुई नियुक्ति

प्रशांत राजपूत बैतूल शहर, प्रकाश माथनकर बैतूल ग्रामीण एवं प्रकाश कनाठे बने आठनेर ग्रामीण के कार्यवाहक अध्यक्ष

 

बैतूल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बैतूल शहर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बैतूल ग्रामीण एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आठनेर ग्रामीण में कार्यवाहक अध्यक्षों की नियुक्ति की है। विधायक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस संगठन में लंबे समय से सक्रियता से जुड़े युवा नेताओं को कार्यवाहक अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनमें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बैतूल शहर में युवा नेता प्रशांत राजपूत को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बैतूल ग्रामीण में सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता प्रकाश माथनकर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आठनेर ग्रामीण में प्रकाश कनाठे को कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने यह जिम्मेदारी सौंपते हुए नवनियुक्त कार्यवाहक अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र प्रेषित किए हैं। पत्र के माध्यम से नवनियुक्त कार्यवाहक अध्यक्षों से अपेक्षा की गई है कि वे कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की भावना अनुसार नवनियुक्त कार्यवाहक अध्यक्ष ब्लॉक स्तर पर पार्टी की मजबूती के लिए सक्रियता से कार्य करेंगे।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे