- हिंसा ग्रस्त इम्फाल में फंसे जिले के दो छात्र,पिता ने लगाई कलेक्टर से गुहार
कलेक्टर ने कहा सरकार के प्रयास जारी है,जल्द ही लौट आएंगे दोनों छात्र
बैतूल ।हिंसा ग्रस्त इम्फाल में जिले के दो छात्र फंसे हुए है ।जिसमे एक छात्र के पिता ने आज जिला कलेक्टर से मुलाकात कर अपने बेटे को सुरक्षित लाने गुहार लगाई है ।कलेक्टर ने छात्र के पिता को आस्वस्त किया है कि सरकार के प्रयास से उनका बेटा जल्द ही लौट आएगा ।
भीमपुर ब्लॉक के रम्भा
निवासी सुरेश आर्य ने आज जिला कलेक्टर को बताया कि मेरा पुत्र सचिन आर्य जो कि एक राष्ट्रीय खिलाड़ी है। इसका चयन नेशनल स्पोर्टस युनिवर्सिटी इम्फाल (मणीपुर) में स्पोर्ट कोटे से होकर बी.एस.सी द्वितिय वर्ष का छात्र है। चूंकि इम्फाल में हिंसा फैली हुई है। युद्ध जैसे हालत बने हुये है। मेरा पुत्र फिल्हाल युनिवर्सिटी कैम्पस के छात्रावास में है ,बीते 7 दिन से जारी हिंसा की वजह से बाजार बंद है बाहरी कोई मदद छात्रावास तक नही पहुँच रही खाने-पीने का सामान खतम होने की कगार पर पहुंच गया है। युनिवर्सिटी के आस-पास हो रहे धमाकों की वजह से छात्रावास में रहने वाले सभी छात्रा बुरी तरह से डरे हुये है। मेरे पुत्र के अलावा मध्यप्रदेश के 13 एवं जिले के 2 जिसमें सारणी का भी एक छात्र और मौजूद है।
दोनों ही छात्रों को सुरक्षित बैतूल लाने में हमारी मदद करें।इधर कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने छात्र के पिता को आस्वस्त करते हुए कहा कि हमारी राज्य सरकार के उच्च अधिकारियों से चर्चा चल रही है जल्द ही सरकार दोनों छात्रों को ले जाएगी ।