Wednesday, September 10, 2025
Homeराजनीतिदेश मे लव जेहाद पर बने कानून:- प्रवीण तोगड़िया

देश मे लव जेहाद पर बने कानून:- प्रवीण तोगड़िया

देश मे लव जेहाद पर बने कानून:- प्रवीण तोगड़िया

देश मे द केरल स्टोरी जैसी फ़िल्म रोग दिखाने जैसी

भारत मे एक लाख हनुमान चालीसा केंद्र खोलकर गरीब हिन्दुओ को मुफ्त अन्न योजना

बैतूल । लव जेहाद की फ़िल्म बनाना यानी रोग दिखाना है,रोग दिखाना महत्व का है या रोग खड़ा ही न हो महत्व का है ।इसलिए लव जेहाद का भोग बनने वाली बहन बेटियों के लिए लव जेहाद के विरुद्ध देश मे कानून बने ताकि फिर देश मे केरला स्टोरी जैसी फ़िल्म ही ना बने ।हम पूरे देश मे लव जेहाद के खिलाफ कानून बनाने केरला फ़िल्म के साथ साथ अभियान चलाने वाले है। उक्त बातें आज एक दिवसीय प्रवास पर आमला आये हिंदुत्ववादी नेता और अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कंही ।

*गरीब हिन्दुओ के लिए एक मुट्ठी अनाज योजना*

हम अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद,राष्ट्रीय बजरंग दल हिन्दू ही आगे हो सम्रद्ध हिन्दू,संरक्षित हिन्दू, सम्मान युक्त हिन्दू का देश व्यापी अभियान चला रहे है यह अभियान में संरक्षित हिन्दू भूखा ना रहे ।हर महीने भूखे सो जाने वाले गरीब हिन्दुओ को मुफ्त में अनाज देने के लिए इस योजना में हमने एक लाख से ज़्यादा घरों में थैली बांटी है ।हर रोज खाना बनाने से पहले एक मुट्ठी अनाज योजना अब हम भारत एक लाख हनुमान चालीसा केंद्र खड़े करने जा रहे है और प्रत्येक हनुमान चालीसा केंद्र सौ घरों में थैली बांटेगा यानी हम एक लाख करोड़ घरों से एक मुट्ठी अनाज एकत्रित करेंगे और हनुमान चालीसा केंद्र
के अगले बगल में सही गरीब है उसको हर महीने अन्न देने का काम करेंगे ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे