भाजयुमो के पूर्व नगर अध्यक्ष महेश पवार की स्मृति में रक्तदान शिविर 13 मई को
बैतूल। सक्रिय समाजसेवी और भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष रहे महेश पवार की कल दूसरी पुण्यतिथि पर आज 13 मई दिन शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सुबह परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में मरीजों को अंकुरित आहार भी बांटा जाएगा। स्व. महेश पवार के पिता मनीराम पवार और बहन एवं भाजपा महिला मोर्चा की कोठीबाजार मण्डल अध्यक्ष नीलम कौशिक ने बताया कि सुबह 8.30 बजे जिला अस्पताल में मरीजों को अंकुरित आहार वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद सुबह 10.30 बजे से महेश की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया गया है। श्री पवार के अलावा उनकी धर्मपत्नी ममता पवार, भाई योगेश पवार, राकेश पवार ने पुण्यतिथि पर स्नेहीजनों, इष्टमित्रों एवं सभी से रक्तदान करने का आग्रह किया है।