गंज पुलिस ने गांजा ले जारहे युवको को पकड़ा, आरोपियों से 8 किलो गांजा किया जप्त
बैतूल ।गंज थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मांझी नगर के नज़दीक 8 किलो गांजा समेत 2 युवको को गिरफ्तार किया है ।
गंज थाने में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बैतूल एसडीओपी श्रष्टि भार्गव ने बताया कि गंज टीआई एबी मर्सकोले को मुखबिर से सूचना मिली थी जिस
पर एसपी सिद्दार्थ चौधरी के निर्देशन में टीम रवाना की गई ।मुखबिर के बताये हुलिए के युवको जब पुलिस ने रोका तो वह भागने लगे पुलिस टीम ने दोनों यूवको को घेरा बन्दी कर पकड़ लिया ।युवको के पास से 8 किलो गांजा बरामद किया गया है जिसका बाज़ार मूल्य 60000 हजार आंका गया है । सुश्री भार्गव ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी दीपेन्द्र हरोड़े उर्फ सरकार ओर शशांक कमरे बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर कही डिलिवरी देने जा रहे थे। उक्त दोनों आरोपी दीपेन्द्र हारोड़े उर्फ सरकार पिता संतोष हारोडे उम्र 21 वर्ष निवासी डिपो के पास हमलापुर एवं आरोपी शशांक कुमरे पिता नामदेव कुमरे उम्र 18 वर्ष निवासी सुभाष वार्ड हमलापुर गंज बैतूल को गिरफतार किया है।
आरोपीगण दीपेन्द्र हारोडे उर्फ सरकार एवं आरोपी शशांक कुमरे के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
यह थे टीम में शामिल
एबी मार्सकोले,उप निरी। रवि शाक्य, आदित्य करदाते, उमेश बिल्लौरे, प्रधान आरक्षक अतुल शर्मा,आरक्षक आकाश, जसपाल, सुभाष,और नितिन की वीशिष्ट भूमीका रही।