Wednesday, September 10, 2025
Homeराजनीतिपीड़ित परिवारों से मिले हेमन्त,आर्थिक सहायता पहुंचाई

पीड़ित परिवारों से मिले हेमन्त,आर्थिक सहायता पहुंचाई

 

पीड़ित परिवारों से मिले हेमन्त,आर्थिक सहायता पहुंचाई

खरपडा नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत पर ढांढस बंधाने पहुंचे भाजपा नेता

 

बैतूल ।सांईखेड़ा थाना क्षेत्र के ढोढरा मोहार की खरपडा नदी में हुई 3 बच्चों की जलसमाधि के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है । माता पिता के मजदूरी पर जाने के बाद बच्चे नदी में नहाने चले गए थे जंहा हादसे का शिकार हो गए थे ।माता पिता के घर लौटने के बाद बच्चों की ढुंढाई में पता चला कि बच्चे नदी तरफ गये थे । बच्चों की तलाश में गांव वालों ने नदी का चप्पा चप्पा छान कर झाड़ियों में फंसे बच्चों के शवों को निकाला ।कल की घटना सूचना मिलने पर आज बुधवार को पूर्व भाजपा सांसद विधायक हेमन्त खण्डेलवाल पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे और अपनी तरफ से आर्थिक सहायता पहुंचा कर शासन से हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया ।ढोढरा मोहार पहुंचे हेमन्त खण्डेलवाल ने
ग्राम ढोढरामोहर ओर ग्राम गोडीगौला के अर्पित पिता प्रेमलाल 7 वर्ष गोंडी गोला, आयुष पिता राजाराम 7 वर्ष, हिमांशु पिता मिलन कुमारे 10 उनके परिवार से मुलाकात की ओर उन्हें ढांढस बंधाया। श्री खण्डेलवाल ने तीनों के परिजनों को आस्वस्त किया कि सरकार से हरसंभव मदद उपलब्ध करवाएंगे साथ ही उन्होंने तीनो परिवारों को 10-10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे