Wednesday, September 10, 2025
Homeक्राइमअस्पताल के टॉयलेट की खिड़की में मिला प्रिमेच्योर बेबी,जिला अस्पताल रेफर,रास्ते में...

अस्पताल के टॉयलेट की खिड़की में मिला प्रिमेच्योर बेबी,जिला अस्पताल रेफर,रास्ते में हुई मौत

अस्पताल के टॉयलेट की खिड़की में मिला प्रिमेच्योर बेबी,जिला अस्पताल रेफर,रास्ते में हुई मौत

 

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही चिचोली पुलिस

 

बैतूल ।चिचोली अस्पताल के टॉयलेट की खिड़की में एक प्रिमेच्योर बेबी लावारिस हालत में मिला । इस शिशु को अस्पताल के स्टाफ द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद 108 की सहायता से बैतूल जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया था जंहा रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लेडीज़ टॉयलेट की खिड़की के पास मरीजों को एक शिशु लावारिस हालत में पड़ा दिखाई दिया। जिसके बाद इसकी सूचना अस्पताल स्टाफ को दी गई स्टाफ द्वारा इस घटना की जानकारी ब्लाक मेडिकल आफिसर डॉ राजेश अतुलकर को देने के बाद स्टाफ नर्स ने शिशु को तुरंत शिशु वार्ड में शिफ्ट कर प्राथमिक उपचार दिया गया ।ब्लाक मेडिकल ऑफिसर राजेश अतुलकर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सुबह स्टाफ ने बताया कि लेडीज़ टॉयलट में शिशु मिला जिसे मैंने देखा वो प्रिमेच्योर बेबी था उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया था साथ ही चिचोली थाना को सूचना दे दी दी गई थी
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है ।चिचोली से रेफर किये गए शिशु को बैतूल जिला अस्पताल लाते वक्त रास्ते मे ही मौत हो गई थी । जिला अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया है ।मृतक शिशु का शव पोस्ट मार्टम कक्ष में रख दिया गया है ।
इधर थाना प्रभारी तरन्नुम खान ने बताया कि पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जारही है ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे