ब्लाक सरपंच संघ ने अध्यक्ष सहनवती कवड़े का मनाया जन्मदिन,पौधे रोपे
बैतूल ।घोड़ा डोंगरी ब्लाक सरपंच संघ की अध्यक्ष का सरपंच संघ ने जन्मदिन मनाया ओर जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए स्कूल समेत ग्राम में पौधा रोपण किया ।
सरपंच संघ की अध्यक्ष सहनवती कवडे का शनिवार को जन्मदिन था ।श्रीमति कवडे के जन्मदिन पर ब्लॉक सरपंच संघ ने गरिमापूर्ण कार्यक्रम कर केक काटा ओर बधाइयां दी ।
इसके पश्चात ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के साथ श्रीमति कवडे पंचायत की प्राइमरी स्कूल पहुंची जंहा उन्होंने शाला में नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।जन्मदिन के अवसर पर स्कूल परिसर समेत गांव में फलदार पौधों का पौधा रोपण किया गया ।
इस अवसर पर नरेंद्र उइके,निशा धुर्वे,मनोज धुर्वे,प्रदीप विस्वास,राम कवडे,सरवन सलाम प्रधान पाठक अंतराम उपराले,श्री राठौर मासब नंदकिशोर इवने समस्त सरपंच ओर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।