आदिवासी बेवा की ज़मीन कब्जाने वालो को पुलिस का नही डर,शिकायत के बाद भी बोवनी में जुटे दबंग
चिचोली पुलिस ने दोनों पार्टियों को रविवार बुलाया थाने
बैतूल ।चिचोली थान क्षेत्र के हर्रवाड़ी गांव में एक आदिवासी बेवा की खरीदी हुई ज़मीन पर दबंग बोवनी में जुटे हुए है ।महिला ने जिला कलेक्टर ओर पुलिस अधीक्षक को त्वरित र्कावाही करवाने आवेदन दिया है ।चिचोली पुलिस ने दोनों पार्टियो को रविवार को थाने तलब किया है ।
आवेदक रतनी बाई बेवा ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में लिखा है की मेरे द्वारा 10-8-2020 को ओझे उइके से खेत खरीदी थी खरीदी के बाद से ही मैं शांतिपूर्वक तरीके से अपने खेत पर काम कर अपने बच्चो का पेट पालती हूं । मेरे पति की मृत्यु होने के कारण पूरे परिवार का भार मेरे पर ही है मेरे बच्चों के साथ साथ मेरे सास ससुर की सेवा करती हू उनकी जिम्मेदारी भी मुझ पर ही है ।मैने अपने खेत पर जो कि ओझे उइके से खरीदा है पर बख्खर चलायी हूं और मक्का बोने के लिये खेत पहूची थी की दोनों बस्तीराम व० दम्मू इरपाचे और
दुल्लु व0 बब्बू इरपाचे आये मेरे साथ गाली गलौज करी और कहा कि तू खेत मे आयी तो तेरे को खेत मे ही गाड़ देंगे तू खेत नही बोयेंगी खेत हम बोयेगे हम ही तेरे खेत पर कब्जा करेगे । खेत मेरे द्वारा मेहनत मजदूरी कर पैसा जमा कर खरीदा गया है। जबसे खेत खरीदा है मै तब से ही खेत पर काश्तकारी कर रही हूँ। मैं ही खेत की स्वामी हूं राजस्व अभिलेखो में मेरे ही नाम से खेत है राजस्व अभिलेखो के अनुसार ख न 89 / 2 / 2 176/2/2 182 / 2/2 कुल रकबा 0.665 हे. मेरे नाम पर दर्ज है । रतनी बाई ने कलेक्टर ओर पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि मेरी शिकायत को गंभीरता से लेते हुये तत्काल कार्यवाही कर मुझे अपने खेत में काश्त करने हेतु सुरक्षा दी जाये एव अनावेदकगणों पर त्वरित पुलिस कार्यवाही की जाये ।
यही नही आज सुबह जब रतनी बाई अपने खेत मे बोवनी करने गई तो उपरोक्त अनावेदक गणों ने बोवनी करने नही दिया तब रतनी बाई ने डायल हंड्रेड को फोन किया जिसपर डायल हंड्रेड के पुलिस कर्मियों ने दोनों पार्टियों को रविवार को अपने अपने दस्तावेज लेकर थाने आना तभी कुछ निराकरण हो सकेगा ।