राष्ट्रीय अध्यक्ष राज माता के जन्मदिन पर मांझी सरकार सैनिको ने किया पौधा रोपण
बैतूल ।कंगला मांझी सरकार की राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिन पर मांझी सरकार सैनिको ने हमलापुर कार्यलय परिसर में पौधा रोपण किया ।
मध्यप्रेदश कंगला मांझी सरकार के कोषाध्यक्ष श्रवण परते ने बताया कि आज कंगला मांझी सरकार की राष्ट्रीय अध्यक्ष राज माता का जन्मदिन है जिसे यादगार बनाने के उद्देश्य से जिला कार्यलय मांझी सरकार हमलापुर परिसर में 50 फ़लदार पौधों का रोपण किया गया ।श्री परते ने बताया इस बात की जानकारी जब राज माता को लगी तो उन्होंने बैतूल के सौनिकों के प्रयास को सरहाते हुए कहा कि अपने पुरखों की याद में हर साल गांव गांव पौधा रोपण करे उन्हें सहेजे ओर बड़ा करे
राज माता ने आगे कहा कि आदिवासी प्रकति पूजक है इसलिए भी अपने पुरखों को याद करते हुए हमें गांव गांव अभियान चलाकर पौधा रोपण करना चाहिए ।इस आयोजन पर सभी सैनिको को बधाई भी भेजी है ।इस मौके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रवण परते,जिला अध्यक्ष नवरंग सिंह आहाके,सचिव राजकुमार उइके,बंटी उइके,अनिल धुर्वे रामकिशोर धुर्वे समेत बड़ी संख्या में जिले के सैनिक मौजूद थे ।

