कर्मचारियों लेटलतीफी से परेशान अधिकारी ने मेन गेट पर जड़ा ताला,कर्मचारी खड़े रहे बाहर
2 घण्टे बाद कर्मचारियों को वार्निंग देकर छोड़ा
बैतूल ।वन विकास निकर्मचारियों लेटलतीफी से परेशान अधिकारी ने मेन गेट पर जड़ा ताला,कर्मचारी खड़े रहे बाहरगम की रामपुर भतोड़ी परियोजना के कार्यलय में आज एक अजीब स्थिति बन गई जब अकेले अधिकारी ने मेन गेट पर ताला लगा दिया और कर्मचारी बाहर इंतज़ार करते खड़े रहे ।
रापमपुर भतोड़ी परियोजना के सम्भागीय कार्यलय बैतूल के डीएम महेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि भोपाल मुख्ययालय में मीटिंग का एजेंडा आया है जिसे मुझे कर्मचारियों से तैयार करवाया जाना था ।मैं सुबह साढ़े दस बजे कार्यलय पहुंच गया लेकिन आफिस में पदस्थ 5 कर्मचारियों में से एक भी 11 बजे तक आफिस में उपस्थित नही हुआ तो मैंने चपरासी से बोलकर ताला लगवा दिया ताला लगने के बाद करचारी आये तो उन्हें बाहर ही खड़े रहने दिया ।इस बीच मैंने अपने हाथ से ही पत्र तैयार कर लिए ।लगभग दो घण्टे के बाद मैंने ताले खुलवाए ओर उपस्थित कर्मचारियों को समय पालन की हिदायत औऱ भविष्य में गलती नहीं करने चेतावनी देकर छोड़ दिया है ।
डीएम के इस कदम के बाद कर्मचारियों में भी थोड़ा भय बना हुआ है ।