मुख्यमंत्री के आने से पहले चुनावी सौगात,आमला को आज मिलेगा अनुभाग का दर्जा
कैबिनेट की बैठक में ओर भी कई अहम प्रस्तावों पर आज लगेगी मोहर
बैतूल ।विभिन्न संगठनों द्वारा आमला को अनुभाग बनाये जाने की चली आरही मांग पर आज शिवराज कैबिनेट में मोहर लगने वाली है जिसके बाद आमला अनुभाग बन जायेगा ।मुख्यमंत्री के सारणी दौरे में आमला के अनुभाग बनाये जाने की घोषणा होगी ।इसके अलावा प्रदेश के कई अहम प्रस्तावों पर भी मोहर लगेगी ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिवराज कैबिनेट की आज होने वाली बैठक में जिले की अमला तहसील को अनुभाग बनाये जाने,मप्र नक्सली आत्मसमर्पण पुनर्वास राहत नीति 2023 को मंजूरी दिए जाने के संबंध में आयेगा प्रस्ताव पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों को मिलने वाले भत्तों में की गई वृद्धि का अनुसमर्थन मप्र हाईकोर्ट में ट्रांसलेशन सेल का गठन किए जाने के लिए अनुवादक, मुख्य अनुवादक, अनुभाग अधिकारी एवं सहायक ग्रेड-3 के पदों को मंजूरी दिए जाने के संबंध मे नर्सिंग महाविद्यालयों के लिए नर्सिंग शिक्षक संवर्गों के नवीन पद सृजित किए जाने के संबंध में जिला पंचायत और जनपद सदस्यों का मानदेय बढ़ाने को लेकर आएगा प्रस्ताव
राज्य सरकार 5 लाख पेंशनर्स का महंगाई राहत (डीआर) 4% बढ़ाकर 42% करने के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी ।