विधायक पांसे ने जिला बनाओ समिति सदस्य को जूस पिलाकर अनशन कराया खत्म
जिला बनाओ समिति को कमल पटेल ने दिया था 3 दिन का आश्वासन
बैतूल ।मुलताई। पूर्व केबीनेट एवं विधायक सुखदेव पांसे द्वारा पिछले तीन दिनों से मुलताई जिला बनाओं समिति के तत्वाधान में अनशन कर रहे नगर के युवा संदीप कामड़ी एवं जेड़ी पाटिल को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया।
इस अवसर पर श्री पांसे ने कहा कि आप लोगों की यह मेहनत किसी भी परिस्थिति में व्यर्थ नही जायेंगी। जब भी मुलताई जिला बनेगा तो आप लोगों द्वारा किये जा रहे त्याग का नाम प्रमुखता से लिया जायेगा मैं और मेरी पूरी कांग्रेस पार्टी आपके इस अभियान में हर तरह से आपके साथ है और मुलताई को जिला बनाने के लिए पूरा प्रयास करेंगी। श्री पांसे ने पुन: दोहराया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर और कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने पर मुलताई को निश्चित तौर पर जिला बनाया जायेगा। इस अवसर पर जिला बनाओ समिति के श्री मोहन सिंह परिहार,श्री कमलसोनी, किशोर सिंह परिहार, सुमित शिवहरे, लोकेश यादव, नितेश साहू, श्रीमती राजरानी परिहार, शेख तौफिक, राजेन्द्र रघुवंशी, कृष्णा दवण्डे इत्यादि नागरीक उपस्थित थे।