Wednesday, September 10, 2025
Homeराजनीतिडिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने शुरू की न्याय पद यात्रा,आमला से भोपाल...

डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने शुरू की न्याय पद यात्रा,आमला से भोपाल तक का तय करेंगी सफर

डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने शुरू की न्याय पद यात्रा,आमला से भोपाल तक का तय करेंगी सफर

शिवराज मामा के गांव जैत भी जाएंगी

बैतूल ।डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने आमला के बस स्टैंड से अनन्त चतुर्दशी पर भगवान श्री गणेश और माता दुर्गा के दर्शन किए और डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी न्याय पद यात्रा की शुरूआत कर दी है। निशा बांगरे अपने हाथ मे भारत का संविधान और भागवत गीता लेकर न्याय यात्रा कर रही है। अपने इस्तीफे से प्रदेश में चर्चाओं में आई निशा बांगरे ने इस्तीफा स्वीकार करने की मांग को लेकर यह न्याय पद यात्रा शुरू की है। आमला से शुरू हुई यात्रा मुख्यमंत्री के गांव जैत होते भोपाल निवास तक जाएगी । लगभग 135 किमी लंबी यह न्याय यात्रा अगल अलग पड़ाव पार कर 11 दिनों में भोपाल सीएम हाउस पंहुचेगी। इधर आमला के जनपद चौक पर निशा के समर्थको ने आज से ही अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल भी शुरू कर दी हैं। भूख हड़ताल के पहले दिन निशा बांगरे के मामा किशोर मेसराम हड़ताल पर बैठें है। जब तक मांग पूरी नही होती तब तक रोजाना क्रमिक भूख हड़ताल जारी है ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे