हेमन्त खण्डेलवाल प्रयास सफल,बैतूल को मिली मेडिकल कालेज की सौगात
बैतूल । विधान सभा चुनाव की आचार सहिंता लगने से पूर्व हेमंत खण्डेलवाल के प्रयास रंग लाये बैतूल को मेडिकल कालेज की सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है ।राज्य शासन ने बैतूल जिले में 100 एम.बी.बी.एस. सीट प्रवेश क्षमता के चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना किये जाने हेतु सिद्धांतः निर्णय लिया है।
चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना नेशनल मेडिकल कौंसिल के नियमो अंतर्गत की जाती है। नेशनल मेडिकल कौंसिल के नवीन नियमानुसार चिकित्सा महाविद्यालय हेतु 25 एकड़ से
अधिक भूमि जिला चिकित्सालय के 10 किलोमीटर के भीतर होनी आवश्यक है। उक्त मापदंडो अनुसार कृपया अपने जिले में चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना हेतु भूमि चिन्हांकित कर आरक्षित करें। आपके कार्यालय द्वारा की गयी कार्यवाही से शीघ्र इस कार्यालय को
अवगत कराएं जिससे की निर्माण एजेंसी द्वारा DPR तैयार करने की कार्यवाही की जा सके।
हालाँकि पत्र की आधिकारिक पुष्टि नही हो सकी है ।