बलराम जसूजा ने जन्मदिन पर लगाए पौधे
काशी तालाब की बगिया को सुधरवाकर किया पौधारोपण
बैतूल। सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी बलराम जसूजा ने अपने 60 वें जन्मदिन पर जिला मुख्यालय के काशी तालाब स्थित बगिया में परिवार समेत पौधारोपण किया। इसके साथ ही उन्होंने इस बगिया की जाली-गेट आदि भी ठीक कराए।
आज सोमवार को बलराम जसूजा के 60 वें जन्मदिन के अवसर पर सुबह वीवीएम कालेज के सामने वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पूर्व सांसद हेमन्त खण्डेलवाल , नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, सुनील दि्वेदी, बलवंत धोटे, बबलू खुराना, काश्मीर लाल बत्रा, सुरेन्द्र कपूर, दीपक पाल, पार्षद राजेन्द्र निरापुरे, पार्षद विजय जसूजा ,नारायण जसूजा, बलराम जसूजा, श्रीमती मंजू जसूजा, अंकित जसूजा, मान्या जसूजा, सागर जसूजा, काव्या जसूजा, मास्टर धैर्य जसूजा, दिव्यांश दि्वेदी, श्रेयांस पाल, तरुण वैद्य एवं ग्रीन टाइगर्स टीम, वीवीएम कालेज के प्राचार्य कृष्णा खासदेव, प्रो. श्री अनिल सोनी एवं वीवीएम कालेज के विद्यार्थी उपस्थित थे।