Wednesday, September 10, 2025
Homeराजनीतिडिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को मिली जमानत,जेल से निकलते ही 3 साल...

डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को मिली जमानत,जेल से निकलते ही 3 साल के बेटे को लगाया गले

डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को मिली जमानत,जेल से निकलते ही 3 साल के बेटे को लगाया गले

बैतूल /भोपाल/न्याय पद यात्रा कर बैतूल के आमला से भोपाल पहुंची निशा बांगरे को सोमवार को भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था ।आज मंगलवार को डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को
विशेष कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट से जमानत मिल गई है निशा को यह ज़मानत 20,000 के मुचलके पर दी गई है । निशा बांगरे ने जेल से बाहर आते ही अपने 3 साल के बच्चे को सबसे पहले गले लगाया ।आपको बता दे निशा इस्तीफा स्वीकार करने की मांग को लेकर आमला से भोपाल तक की थी यात्रा पैदल कर के पहुंची थी।
भोपाल पुलिस और निशा बांगरे के समर्थको समेत कांग्रेस कार्यकर्ता में तीखी नोक झोंक हुई थी ।
निशा बांगरे सीएम हाउस तक जाने पर अड़ी हुई थी जिसके बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया था । निशा बांगरे के समर्थन में पहुंचे कांग्रेस नेता कार्यकर्ताओं को भी लिया पुलिस ने हिरासत में लिया था

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे