Wednesday, September 10, 2025
Homeराजनीतिनिशा बांगरे को HC ने नही मिली राहत,अगले सप्ताह सुनवाई के लिए...

निशा बांगरे को HC ने नही मिली राहत,अगले सप्ताह सुनवाई के लिए मामला टला

निशा बांगरे को HC ने नही मिली राहत,अगले सप्ताह सुनवाई के लिए मामला टला

आगे की रणनीति पर चल रही तैय्यारी

बैतूल । जबलपुर।डिप्टी कलेक्टर निशा बाँगरे के इस्तीफ़े का मामले में फिलहाल आज हुई सुनवाई में HC ने कोई राहत न देते हुए अगले सप्ताह सुनवाई टाल दी है ।आज HC में दायर याचिका और सरकार की अपील पर हुई सुनवाई हुई थी ।जिसमे डिप्टी कलेक्टर निशा बाँगरे को फ़िलहाल राहत नही मिली है ।इस बीच सरकार को निशा बाँगरे के इस्तीफ़े और चार्जशीट पर निर्णय लेने के निर्देश HC ने दिए है ।मामले में वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तनखा का बयान भी आया है जिसमे उन्होंने सरकार पर
जानबूझकर मामले में लेट लतीफ़ी करने का आरोप लगाया है ।उनका कहना है कि अब तो चुनाव आचार संहिता भी लग गई है आख़िर किसके कहने पर सरकार अपील पेश कर रही है ।श्री तनखा ने चेतावनी दी है कि अगर दो दिनों के अंदर इस्तीफ़े पर फ़ैसला नहीं लिया गया
तो सोमवार को निर्वाचन आयोग में शिकायत पेश की जाएगी ओर इस पूरे मामले को SC भी ले जा सकते है । आपको बता दे कि 22 जून को निशा बाँगरे ने अपना स्तीफा दिया था ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे