पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का उनके समर्थकों और कांग्रेस नेताओं के नाम संदेश
मेरे संघर्ष में भाजपा को दलित और महिला विरोधी ठहराने वाली कांग्रेस खुद दलितों और महिलाओं की कितनी पक्षधर है बताएं : निशा
नमस्कार बंधुओ,
सभी के सवाल है कि आप किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी ?
मैं बताना चाहूंगी कि मुझे कांग्रेस द्वारा आश्वासन दिया गया था कि अंतिम 2 दिनों तक आपके इस्तीफे का इंतजार किया जायेगा।
अब आज कांग्रेस की परीक्षा की घड़ी है।कांग्रेस बताए कि मेरे संघर्ष में भाजपा को दलित और महिला विरोधी ठहराने वाली खुद दलितों और महिलाओं की कितनी पक्षधर है।
जय हिन्द।
आज कमलनाथ जी से मिलना चाहूंगी।
वो अपना स्टैंड क्लियर करे।
चुनाव तो आमला सारणी की जनता मेरे चेहरे पर लड़ेंगी ही।
परिणाम कुछ भी हो, फर्क नहीं पड़ता।