Wednesday, September 10, 2025
Homeराजनीतिनिलय के प्रचार के नए अंदाज़ से बाज़ार में कौतूहल,300 फ़ीट हवा...

निलय के प्रचार के नए अंदाज़ से बाज़ार में कौतूहल,300 फ़ीट हवा में लहरा रहा गुब्बारा

निलय के प्रचार के नए अंदाज़ से बाज़ार में कौतूहल,300 फ़ीट हवा में लहरा रहा गुब्बारा

देखने वाले राहगीर चलते चलते अचानक रुक जाते है

बैतूल । प्रचार के आखरी दिनों में निलय के प्रचार के नए अंदाज़ से आज कौतूहल मच गया जो भी देख रहा है चलते चलते अचानक रुक जाता है ।
दरअसल आज डागा हाउस से लगभग 250 फ़ीट ऊपर प्रचार का गुब्बारा लहरा रहा है इस गुब्बारे पर कांग्रेस चुनाव चिन्ह पंजा ओर निलय डागा की फोटो छपी हुई है ।हवा में उड़ता दिखाई दे रहा यह गुब्बारा इतना विशाल है कि बस स्टेंड से लेकर थाना चौक तक स्पष्ट दिखाई दे रहा है ।हालांकि लल्ली चौक से टिकारी ओर ख़ंजनपुर निचले भाग में है नही तो यह गुब्बारा चारो तरफ से एक जैसा दिखाई देता ।धनतेरस से एक दिन पहले आज गुरुवार को बाज़ार की भीड़ ओर दीपावली की खरीदारी करने कोठी बाज़ार आने वाले ग्रामीण इसे बड़े ही अचरज भरी नजरों से देख रहे है लल्ली चौक पर तो चलते चलते अचानक लोग रुक कर इसे निहार रहे है ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे