कोरोना कॉल में भाजपा को लाडली बहना याद नही आई :- मधु पांसे
श्रीमती पांसे ने प्रचार में झोंकी ताकत,महिलाओं को जोड़ कर वचन पत्र की बता रही खूबियां
बैतूल ।महिला कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए श्रीमती मधु सुखदेव पांसे ने कहा कि जब करोना महामारी आई सरकार ने लॉक डाउन लगा दिया लोग बीमारी के साथ साथ रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी परेशान हो रहे थे रोजगार ठप्प जो गए थे चारो ओर जरूरी समान बे _भाव खरीदने को मजबूर हो गए थे मंहगाई आसमान छू रही थीं तब भाजपाइयों को लाड़ली बहना की याद नही आई और जब सर्वे में सरकार सत्ता जाने लगी तो लाड़ली बहना याद आ गई । कांग्रेस महिला कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित लगभग एक हजार से अधिक महिलाओं से सीधा संवाद करते हुऐ मधु पांसे ने पूछा कि क्या साढ़े चार सौ रुपए में किसी महीला को सिलेंडर मिला तो एक स्वर में आवाज गूंज उठी नही मिला ।
उन्होंने महिला कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब माननीय कमलनाथ ने नारी सम्मान योजना की घोषणा करके महिला को ऐक हज़ार पांच सौ रुपए , सबको मात्र 500 सौ रुपए में गैस सिलेंडर , विद्यार्थियो को पढ़ाई के लिए क्रमशः , 500 ,1000 ,1500 सौ रुपए आदि योजनाओं की घोषणा की तो भाजपा सरकार की नीद उड़ गई आनन फानन सरकार को कर्जे में गिरवी रखकर लाडली बहना योजना में मजबूरन पैसे डालना पड़ा , यदि नारी सम्मान योजना नही होती तो लाड़ली बहना योजना भी कोरी झूठी घोषणा के अलावा कुछ नहीं होता बहनों।
उन्होंने कहा कि करोना कॉल में बहनों को सबसे ज्यादा विपत्ति का सामना करना पड़ा। तब सरकार ने किसी भी प्रकार की राहत प्रदान नही की उल्टा जनता से ही राहत राशी बटोर ली।रोजमर्रा कमाने खाने वाले हैरान परेशान हो गए बाजारों में लूट मच गई जरूरतों की वस्तुओं के दाम आसमान छूने लगे तब सरकार ने बहनों को कोई राहत नही दी। उन्होंने कहा कि 70रूपए बिकने वाला खाने का तेल 170रूपए बिका , 200रूपए किलो का जीरा 800 रूपए किलो बिक रहा है गृहस्थी का बजट पुरी तरह बिगड़ गया है लाडली बहना में भी नाना प्रकार की शर्ते लगा दी महिलाएं दफ्तरों , तहसील और पंचायतों के चक्कर लगा लगा कर परेशान हो गई फिर भी क्या प्रत्येक महिला को योजना का लाभ और 450 में सिलेंडर नही मिल रहा। जबकि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार सभी को 500रूपए में गैस सिलेंडर देने का वचन देती है कुछ लोग कहते हैं कहा से देंगे हम कहते है काग्रेस सरकार ने राजस्थान में दिए है मध्य प्रदेश में भी देंगे।
महिला कार्यकर्ताओ को विधायक सुखदेव पांसे , नपा अध्यक्ष नीतू प्रह्लाद सिंह परमार , राजरानी परिहार , आदि ने भी सम्बोधित किया सुखदेव पांसे ने वचन पत्र पर विस्तृत जानकारी दी। वही उनके द्वारा जनहित में किए गए विकास कार्यों पर प्रकाश डाला । और आगामी 17नवम्बर को अधिक से अधिक मतदान कांग्रेस के पक्ष मे किए जाने का आग्रह किया।
सम्मेलन में ब्लाक महिला कांग्रेस अध्यक्ष ललिता झाड़े , निशा भारती , राकेश लता परिहार , सुनीता यादव , शुशीला बारंगें , सविता कर्मे , पदमा ठाकुर , पार्षद निर्मला उबनारे , अंजली सुमित शिवहरे , वंदना नितेश साहू जनपद सदस्य अंजना डोंगरदीए , बबिता उपराले , अनुबाला भिकोंडे , सुमन संपुलाल सलामे आदि लगभग एक हजार से अधिक महिलाएं उपस्थित थीं