भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल 15 नवम्बर को ग्रामीण इलाको सहित कोठीबाजार में करेंगे जनसंपर्क
कोठीबाजार मार्केट में विशाल रैली निकलेगी
बैतूल। बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद-पूर्व विधायक हेमंत खण्डेलवाल 15 नवम्बर को ग्रामीण क्षेत्रो के साथ ही कोठीबाजार मार्केट में जनसंपर्क करेंगे। साथ ही कोठीबाजार मार्केट में विशाल रैली भी निकाली जाएगी। भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल 15 नवम्बर को प्रातः 7 से 10 बजे तक सावंगा, नयेगांव, खडला, करजगांव, रोढ़ा, भडूस, दनोरा में जनसंपर्क करने के साथ ही उड़दन, साकादेही, जामठी के मतदाताओ से मुलाकात करेंगे। भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल के समर्थन में प्रातः 11 बजे शिवाजी ऑडिटोरियम से कोठीबाजार न्यू बैतूल स्कूल ग्राउंड तक विशाल रैली निकाली जाएगी। इस दौरान वे कोठीबाजार क्षेत्र में व्यापारियो, दुकानदारो, गुमठी संचालको से जनसंपर्क करेंगे। श्री खण्डेलवाल स्थानीय भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओ और पार्टी पदाधिकारियों के साथ जनसंपर्क कर ग्रामीणो, व्यापारियो, मतदाताओं से मिलेंगे और क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे।