फगन चाचा की जेसीबी नदी को कर रही छलनी,दूल्हारा में चल रहा अवैध रेत खनन
खनिज अमला चुनाव में आब्जर्वर की ज़िम्मेदारी उठाकर तफरीह में लगे
बैतूल । जिले में रेत ठेके के बावजूद रेत कम्पनी रेत खनन नही कर रही है यही वजह है कि रेत कम्पनी को धत्ता बताते हुए कुछ स्वयंभू रेत माफिया रेत खनन में लगे हुए है ।ताज़ा मामला घोडोंगरी के दुल्हारा गांव का है जंहा से दिन दहाड़े धड़ल्ले से अवैध रेत खनन किया जारहा है ओर इसे रोकने वाले ज़िम्मेदार विभाग के कर्मचारी चुनाव में व्यस्त है । प्राप्त जानकारी के अनुसार दुल्हारा में स्वयम्भू रेत ओर कोल माफिया फगन चाचा ओर बब्बू की जेसीबी नदी में अवैध रूप से रेत खनन कर ट्रेक्टर में भरकर बाहर अनलोड कर रही है ।नदी के बाहरी क्षेत्र से यह रेत ट्रकों में भर कर सप्लाई की जा रही है ।
आज सुबह मांझी सरकार सैनिको ने नदी से रेत भर रहे ट्रेक्टरों को खदेड़ा जिस पर हंगमा हो गया ।इधर गश्ती पर निकले वन अमले ने जब हो हल्ला सुना तो सैनिको से पूछताछ की जिसमे इस बात का खुलासा हुआ कि ग्राम के ही कुछ लोग रेत का अवैध खनन कर शासन को राजस्व का नुकसान पहुंचा रहे है ।अवैध खनन ओर परिवहन को रोकने की जिम्मदारी निभाने वाले विभाग के कर्मचारी चुनाव में आये आब्सर्वरो की ज़िम्मेदारी उठाकर तफरीह में लगे हुए है ।