Wednesday, September 10, 2025
Homeराजनीतिकांग्रेस कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ निकले हम्मू चाचा-श्रेयांस भाई,निलय के लिये...

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ निकले हम्मू चाचा-श्रेयांस भाई,निलय के लिये मांगा आशीर्वाद

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ निकले हम्मू चाचा-श्रेयांस भाई,निलय के लिये मांगा आशीर्वाद

बैतूल। कांग्रेस चुंनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बैतूल विधान सभा के कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा का चुंनाव प्रचार अब चरम पर पहुंच चुका है। बुधवार सुबह श्री डागा जहां अपने कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जनता के बीच पहुंचे तो वहीं इधर हम्मू चाचा और बड़े भाई श्रेयांस डागा ने मोर्चा संभाल लिया। कोठी बाजार क्षेत्र में धुंआधार जनसम्पर्क कर डागा बन्धु घरों घर पहुंचे। हाथ जोड़कर माताओं , बहनों, से समर्थन मांगा तो वहीं बुजुर्गों से उनके हाल चाल जानकर निलय विनोद डागा के लिए आशीर्वाद मांगा। जनसम्पर्क के दौरान बड़ी संख्या में महिला वर्ग और युवा बहने भी शामिल थी जो निलय भैया जिंदाबाद , निलयभैया फिर इस बार के नारे बुलंद कर अपने भाई के लिए जनता का आशीर्वाद ग्रहण कर रही थी। हम्मू चाचा एवं बड़े भाई श्रेयांस डागा ने सीमेंट रोड, थाना रोड, एम जी काम्प्लेक्स, सहित सैकड़ों प्रतिष्ठानो पहुंचकर व्यापारियों से आत्मीय मुलाकात करते हुए निलय भैया के लिए आशीर्वाद मांगा। इस दौरान आम जनों सहित व्यापारी बंधुओं ने गर्मजोशी के साथ हम्मू चाचा और श्रेयांस भाई का फूल मालाओं से स्वागत किया। जनसम्पर्क के दौरान हम्मू चाचा और श्रेयांस भाई उन परिवारों के बीच भी पहुंचे जिनका डागा परिवार से वर्षों पुराना नाता रहा है। इन परिवारों की महिलाओं ने तिलक लगाकर दोनो का स्वागत करते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान कर निलय भैया की सफलता की कामना की।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे