Wednesday, September 10, 2025
Homeराजनीतिशिवराज की सभा मे गंगा के लिए ग्रामीणों का उमड़ा सैलाब,सरकार बनी...

शिवराज की सभा मे गंगा के लिए ग्रामीणों का उमड़ा सैलाब,सरकार बनी तो सड़को की मांग होगी पूरी

शिवराज की सभा मे गंगा के लिए ग्रामीणों का उमड़ा सैलाब,सरकार बनी तो सड़को की मांग होगी पूरी

बीजादेही में सीएम राइज़ स्कूल बनाने,सितलझिरी डेम नही बनाने का दिया भरोसा

बैतूल ।प्रचार के अंतिम दिन घोड़ाडोंगरी विधान सभा के बीजादेही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहली सभा हुई ।घोडोंगरी विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी गंगा सज्जन सिंह उइके पक्ष में हुई सभा मे आसपास के इलाकों के ग्रामीणों का सैलाब उमड़ पड़ा ।सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज बिरसा मुंडा की जयंती है इस बार सरकारी तौर पर नही मनाया जा रहा है क्योंकि आचार सहिंता लगी हुई है लेकिन 3बदिसंबर के बाद आदिवासी गौरव दिवस हम ज़रूर मनाएंगे ।लाडली बहनो के खाते में पैसा ड़ालने से
कांग्रेसियों ने मामा को रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन दुनिया की कोई ताकत मुझे बहनों को पैसे देने से नही रोक सकतीं ।
धान 31 सौ रुपए गेंहू 27 सौ रुपए क्विंटल समर्थन मूल्य पर खरीदेंगेअम्मा की वृद्धा पेंशन के भी 6 सौ से बढ़ा कर 15 सौ करेंगे । बिजादेही में भी सीएम राईज स्कूल बनाएँगे । कांग्रेस के विधायक कभी मेरे पास नहीं आए । हम सड़के भी बनाएंगे शिवराज सिंह के जिंदा रहते तुम्हारी जमीन कोई नही छीन सकता ।
कांग्रेस से सावधान रहना ह

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे