Wednesday, September 10, 2025
HomeUncategorisedशत प्रतिशत मतदान कराने रेड कार्पेट बिछाया,मतदान केंद्र पर लगी भीड़

शत प्रतिशत मतदान कराने रेड कार्पेट बिछाया,मतदान केंद्र पर लगी भीड़

शत प्रतिशत मतदान कराने रेड कार्पेट बिछाया,मतदान केंद्र पर लगी भीड़

बलून से सजाया मण्डप

बैतूल । जिले में आदिवासी बाहुल्य भैंसदेही विधान सभा के आदर्श दनोरा मतदान केंद्र पर शत प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से बीएलओ ने मतदान केंद्र को मण्डप में बदल दिया ।
मतदान करने आने वालों के लिए बाकायदा रेड कार्पेट बिछाया गया यही नही आकर्षक बलून ओर मतदाताओं के लिए प्रतीक्षालय ओर बाकयदा पीने के लिए मिनरल वाटर का भी इंतेज़ाम किया गया है ।
ब्लॉक मुख्यालय के नजदीकी गांव आदर्श दनोरा जैसा नाम वैसा ही आदर्श गांव ।गांव के बीएलओ इंद्रजीत कश्यप बताते है कि शत प्रतिशत मतदान कराने की ज़िम्मेदारी शासन ने सौंपी थी हमने प्रयास शुरू किए और हम सफल भी हुए ।हमने मतदाताओं के घर घर जाकर पीले चावल का न्यौता डाला और ग्रामीणों को वोट की ताकत समझाई श्री कश्यप बताते है कि मतदाताओं की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीज़ों को ध्यान में रखते हुए इस मतदान केंद्र को सजाया है यही वजह है कि आज मतदातों के चहरो पर उत्साह दिखाई दे रहा है हम चाहते है कि हमारे गांव में शत प्रतिशत मतदान हो । स्थानीय नागरिक नितिन गौतम बीएलओ के प्रयास की सराहना करते हुए कहते है कि यह भैंसदेही विधानसभा के अंतर्गत आने वाला ग्राम आदर्श दनोरा है बीएलओ कश्यप विगत चार पांच वर्षों से लगातार प्रयास किया कि ग्रमीणों को मतदान के जागरूक करते चले आरहे है यही वजह है कि प्रातः काल से मतदान के लिए इतनी भीड़ आरही है । मतदान करने पहुंची महिला मतदाता भी इनके कार्यो की प्रंशसा करती है वे कहती है कि मतदान के सर बहुत अच्छी व्यवस्था करते है ।
इधर बीएलओ इंद्रजीत कश्यप के ईमानदार प्रयास से आज आदर्श दनोरा में 86.09 प्रतिशत मतदान हुआ है लेकिन श्री कश्यप यंही नही रुके है उनका दावा है कि वो एक दिन लक्ष्य पूरा करके ही दम लेंगे ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे