Wednesday, September 10, 2025
Homeराजनीतिविकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए बैतूल विधायक हेमन्त खण्डेलवाल

विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए बैतूल विधायक हेमन्त खण्डेलवाल

विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए बैतूल विधायक हेमन्त खण्डेलवाल

केन्द्र सरकार की योजनाओं से हर वर्ग हो रहा लाभान्वित

बैतूल। विकसित भारत संकल्प यात्रा में कढ़ाई एवं मंडईखुर्द ग्राम पंचायतों में बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल शामिल हुए। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शनिवार 23 दिसम्बर को जनपद पंचायत बैतूल की ग्राम पंचायत कढ़ाई एवं मंडईखुर्द में आयोजित शिविर में बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने पहुचकर ग्रामीणों और लाभार्थियों से चर्चा की। बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ वर्षाे पूर्व तक जिन ग्रामों में पेयजल की समस्या थी वहाँ अब घर-घर नल से पानी पहुंच रहा है। केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी आयुष्मान भारत योजना से 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज ग्रामीणों को मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना ने कच्चे मकानों में रहने वाले एवं बेघर ग्रामीणों को पक्के मकानों की सौगात दी है।
लाभार्थियों से की चर्चा
विकसित भारत संकल्प यात्रा में बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने कढ़ाई एवं मंडईबुजुर्ग में प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला, आयुष्मान भारत सहित केन्द्र सरकार की अन्य योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा की। बैतूल विधायक ने शिविर में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी पात्र ग्रामीण योजनाओं के लाभ से वंचित है शिविर में उनका आवेदन लेकर पंजीयन करवाये तथा उन्होंने योजनाओं का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें। बैतूल विधायकने कहा कि कोई भी पात्र ग्रामीण योजनाओं के लाभ से वंचित नही रहना चाहिए।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में बैतूल विधायक के साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, बैतूल जनपद उपाध्यक्ष कृष्णा लोखण्डे, ग्राम पंचायत कढ़ाई की सरपंच पुष्पा झरबड़े, उपसरपंच अरूणा मालवीय, ग्राम पंचायत मंडईखुर्द के सरपंच शंकर अहाके, उपसरपंच रामपाल यादव, पूर्व सरपंच मायाराम यादव, कृष्णा गाडगे, साकादेही के उपसरपंच ओम मालवीय सहित पंचायत प्रतिनिधी एवं ग्रामीण मौजूद थे।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे