Wednesday, September 10, 2025
Homeशिक्षारिश्तों को मजबूत करने की कड़ी होते हैं दादा-दादी नाना नानी:अनिल राठोर

रिश्तों को मजबूत करने की कड़ी होते हैं दादा-दादी नाना नानी:अनिल राठोर

रिश्तों को मजबूत करने की कड़ी होते हैं दादा-दादी नाना नानी:अनिल राठोर

माइंड्स आई इंटरनेशनल स्कूल में मनाया ग्रैंडपेरेंट्स डे

बैतूल। माइंड्स आई इंटरनेशनल स्कूल में श्री अग्रसेन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के सचिव डॉक्टर रिशांक राठौर के निर्देशन में ग्रैंडपेरेंट्स डे मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ पोते-पोतियों द्वारा दादा-दादी के चरण वंदन से हुआ। तत्-पश्चात् श्री अग्रसेन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के संचालक अनिल राठौर, भोला प्रसाद साहू, अशोक तलेड़ा, दिनेश राठौड़, बंसी लाल के कर कमलों द्वारा दीप- प्रज्वलन किया गया। उद्बोधन की श्रंखला में सर्वप्रथम संचालक महोदय अनिल राठौर ने उन परिवार को खुशकिस्मत बताया जो एक साथ तीन पीढ़ी एक छत के नीचे रहती है और किस तरह सभी एक दूसरे के सुख दुख में साथ खड़े रहते हैं। उद्बोधन के क्रम में विद्यालय के निदेशक डॉक्टर ओपी राठौर ने आज के माता-पिता को अपने बच्चों को दादा-दादी नाना-नानी की कहानियों से जोड़ने की बात कही और कहा कि दादा-दादी हमे हमारी परम्परा, संस्कृति, मर्यादा, रीति-रिवाज और संस्कारों से परिचित करवाते हैं तथा एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को जोड़े रखने के लिए दादा-दादी कितने महत्वपूर्ण पूर्ण होते हैं यह बताया। दादा दादी के सम्मान में नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा कई रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई जिससे सभी दादा दादी मंत्रमुग्ध हो गए। बच्चों द्वारा रिश्ते के महत्व को बताते हुए नाटक से पूरा प्रांगण का महौल भावनात्मक हो गया। इसी क्रम में दादा-दादी को भी खेल खिलाए गए। दादा दादी ने भी अपनी भावनाओं को प्रदर्शित करते हुए कहा कि विद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रम को महत्व दिया जाना वास्तव में प्रशंसनीय है जिससे आने वाली पीढ़ी भी अपने घर के बुजुर्गों के प्रति अपनी जिम्मेदारी और उनसे प्रेम के रिश्ते को समझेंगे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक डॉक्टर ओपी राठौर ने सभी शिक्षकों और बच्चों के इतने सुंदर प्रयास की सराहना की और बधाई दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चे और उनके दादा दादी और नाना नानी उपस्थित थे। जिस तरह से रिश्तों को मजबूत करने के लिए माता-पिता दिवस मनाया जाता है, उसी तरह शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी माइंड्स आई इंटरनेशनल स्कूल में श्री अग्रसेन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के सचिव डॉक्टर रिशांक राठौर के निर्देशन में दादा-दादी दिवस रिश्तों को खास बनाने के उद्देश्य से और संयुक्त परिवार के महत्व को बताते हुए बहुत हर्षोल्लास से मनाया गया।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे