भाजपा ने फिर ठगा बैतूल जिले के मतदाताओं को – पांसे
बैतूल जिले को नहीं मिला मंत्रिमंडल में स्थान
मुलताई। म.प्र. में भाजपा सरकार बनने को एक पखवारे से अधिक समय हो चुका है बैतूल जिले के लोगों को मंत्री मंडल के गठन का इंतजार था और आस लगाये बैठे थे कि इस बार पॉचों सीट जीतने के बाद बैतूल जिले से किसी न किसी को मंत्री अवश्य बनाया जायेंगा जिससे बैतूल जिले में विकास की गंगा बहेगी किन्तु बैतूल जिले के मतदाता मंत्री मंडल गठन के बाद अपने आपकों ठगा महसूस कर रहे हैं।
उक्ताशय के विचार व्यक्त करते हुए पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने कहा कि यदि बैतूल जिले के पॉचों विधायकों में से किसी को भी यदि मंत्री मनाया जाता तो उन्हें अत्यंत खुशी होती क्योंकि इससे जिले के विकास को गति मिलती। मैं स्वयं जाकर उन्हें बधाई देता। किन्तु भाजपा के संगठन ने बैतूल जिले के मतदाताओं की घोर उपेक्षा की है जबकि पिछले 34 वर्षो से बैतूल जिले में लगातार बैतूल की जनता लाखों मतों से भाजपा सांसद को जिताती आ रही है। भाजपा के इस रवैये से जहां भाजपा के कार्यकर्ता निराश है वही आम जतना भी जिले की उपेक्षा करने से खुश नही है। ज्ञात हो कि आज भाजपा 28 लोगो को मंत्री बनाया है।