बीजादेही में युवक से मारपीट कर लूटी सोने की चेन और बाइक, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
बैतूल। बीजादेही थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां दिनदहाड़े मारपीट कर एक युवक से सोने की चेन और बाइक छीन ली गई। इस घटना के बाद पीड़ित ने जब थाने में शिकायत की तो पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया गया है। इतना ही नहीं, पीड़ित ने इस मामले का एक वीडियो भी बनाया, जिससे पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।
ग्राम टांगनामाल निवासी महेश कुमार यादव ने बताया कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर वह अपने साथियों अजीत यादव और बड़ों यादव के साथ ग्राम बुरजोरपुर गए थे। यहां उन्होंने शिवराम यादव की दुकान से भंडारे की सामग्री खरीदी, लेकिन तभी वहां पहुंचे मनीष यादव पिता मायाराम यादव ने अचानक उसकी कॉलर पकड़ ली और मारपीट करने लगा। मनीष ने हाथ-मुक्कों और लकड़ी से हमला किया। इसी दौरान मेलाराम यादव निवासी बुरजोरपुर और उसकी पत्नी ने भी उसे पीटा।
महेश यादव ने बताया कि इस दौरान प्रफुल्ल यादव, अनिल यादव और किशन यादव भी वहां पहुंचे और उन्होंने भी उसे बेरहमी से पीटा। घटना के वक्त वहां मौजूद उप सरपंच दीपक यादव ने समझाने की कोशिश की, लेकिन अनावेदकों ने मारपीट जारी रखी।
इतना ही नहीं, मनीष यादव महेश कुमार यादव की बाइक भी छीनकर अपने घर ले गया और फरियादी ने बताया कि मारपीट में उसके गले में पहनी सोने की चेन भी लूट ली। इसके अलावा, उसके पास भंडारे के लिए रखे 1500 भी गायब कर दिए गए। पीड़ित का आरोप है कि हमले में उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया और आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
महेश यादव ने बताया कि अनावेदकों ने उसे दोबारा बुरजोरपुर न आने की चेतावनी दी और उसके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी। इस पूरी घटना के बाद वह थाने पहुंचा, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
पीड़ित का कहना है कि अगर भविष्य में उसके परिवार के साथ कोई अनहोनी होती है तो इसके लिए मनीष यादव, मेलाराम यादव, अनिल यादव, आनंद यादव और अन्य आरोपी जिम्मेदार होंगे। पुलिस की निष्क्रियता से पीड़ित आहत है और न्याय की गुहार लगा रहा है।