पहाड़पुर में खनिज विभाग की दबिश,अवैध रेत भंडारण किया जब्त
भाजपा नेता के भाई ने किया था अवैध डम्प
बैतूल ।चोपना थाना क्षेत्र के पहाड़पुर में भाजपा नेता के भाई ने बड़ी मात्रा में अवैध रेत डम्प कर के रखी थी जिसकी सूचना बैतूल के नवागत कलेक्टर समेत जिला खनिज अधिकारी को प्राप्त हुई थी जिस पर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने जिला खनिज अधिकारी के निर्देशन में टीम गठित कर दबिश डलवाई जिसमे खनिज इंस्पेक्टर ने बड़ी मात्रा में अवैध रेत डम्प को जब्त किया है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक खनि निरीक्षक वीरेंद्र वशिष्ठ द्वारा खनिज अमले के साथ निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान ग्राम आम ढाना रैय्यत के भूमि ख. न. 85/1 रकबा 2.999 हेक्ट के अंश भाग पर अवैध खनिज रेत का भंडारण मात्रा 243 घमी. को जप्त किया जाकर ग्राम कोटवार को सुपुर्दगी में दिया गया है। उक्त जप्त लावारिस जप्त रेत को मध्यप्रदेश (अवैध खनन,परिवहन और भंडारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।
सूत्र बताते है कि चोपना के भाजपा नेता के छोटे भाई ने उक्त रेत स्कूल के पीछे जमा करवाई थी फिलहाल खनिज अमला जांच कर रहा है जांच में आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी ।