Wednesday, September 10, 2025
Homeखनिजधामन्या में मांझी सरकार सैनिको ने अवैध रेत से भरे 4 ट्रेक्टर...

धामन्या में मांझी सरकार सैनिको ने अवैध रेत से भरे 4 ट्रेक्टर पकड़े,बीजादेही पुलिस को सौंपे

धामन्या में मांझी सरकार सैनिको ने अवैध रेत से भरे 4 ट्रेक्टर पकड़े,बीजादेही पुलिस को सौंपे

जनपद अध्यक्ष का आरोप पुलिस ने चारों ट्रेक्टर बिना कार्यवाही छोड़े

बैतूल । बीजादेही थाना क्षेत्र के धामन्या गांव से लगी मोरण्ड नदी में अवैध रेत से भरे ट्रेक्टरों को मांझी सरकार सैनिको ने पकड़ा है ।सैनिको द्वारा पकड़े गए ट्रेक्टरों को बीजादेही थाने में सौंपा है लेकिन जनपद अध्यक्ष ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने कार्यवाही किये बिना ही छोड़ दिया ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज लगभग दो पहर में मांझी सरकार सैनिको ने मोरण्ड नदी में अवैध रेत से भरे 4 ट्रेक्टर पकड़े थे जिसे बड़ी मशक्कत के बाद बीजादेही थाने में ले गए थे जंहा उन्होंने बीजादेही पुलिस से रिपोर्ट लिखने कहा लेकिन पुलिस ने अपनी सुपुर्दगी में लिया ही नही ओर उन्हें लौटा दिया ।यह पूरी सूचना ग्रामीणों ने जनपद अध्यक्ष शिवशंकर मवासे को दी उन्होंने भी बीजादेही पुलिस को बिना कार्यवाही छोड़ने पर हड़काया ।श्री मवासे ने बताया कि ग्रामीणों ओर मांझी सरकार सैनिको ने मुझे बताया तो मैंने पुलिस से बात भी थी ।श्री मवासे ने बताया कि मोरण्ड नदी से प्रतिदिन 25 से तीस ट्रेक्टर रेत भर कर रेत माफिया ले जारहे है इसके अलावा ट्रक भी निकल रहे है कोई रोकने वाला नही है आज ग्रमीणों ने ट्रेक्टर पुलिस को सौंपे भी तो पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की ।जनपद अध्यक्ष शिवशंकर मवासे ने कहा कि मैं सभी सरपंचों को साथ लेकर एक या दो दिन में कलेक्टर ओर पुलिस अधीक्षक से शिकायत करूँगा ।
इनका कहना है
हमने कोई ट्रक्टर लिए ही नही तो छोड़ने का सवाल ही नही उठता यह ज़रूर है कि ट्रेक्टर वाले पंचायत की रसीद पर रेत ले जारहे थे
रवि शाक्य
थाना प्रभारी
बीजादेही

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे