रेत खनन के खिलाफ कलेक्टर हुए सख्त,माइनिंग ओर राजस्व कर्मियों पर गिरेगी गाज
कलेक्टर के दोबारा निरिक्षण में माइनिंग ओर राजस्व कर्मियों की मिली खामियां
प्रशासन ने अरशद की निकाली कुंडली एक ओर बड़ी कार्यवाही के मिल रहे संकेत
बैतूल । जिला कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के रेत के खिलाफ की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद रेत माफिया में दहशत का माहौल है यही नही कलेक्टर के दोबारा निरीक्षण में माइनिंग ओर राजस्व अमले की लापरवाही के मज़बूत प्रमाण मिलने के बाद कलेक्टर ने सख्त रुख अपनाते हुए ज़िम्मेदार राजस्व कर्मी ओर माइनिंग इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित की है ।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने एसडीएम शाहपुर ओर उप संचालक माइनिग से जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है । गौर तलब है कि अनुविभाग शाहपुर में अवैध रेत के खिलाफ पटवारियों द्वारा अपने अधिकारियों को सूचना नही देना और क्षेत्र में भृमण नही करना पाया गया जिससे कि अवैध खनन फल फूल गया इसी तरह माइनिंग इंस्पेक्टर द्वारा समय समय पर खनन क्षेत्र की जांच नही किये जाने और ठेकेदारो से मिलीभगत की शिकायत मिलने को गम्भीरता से लिया गया जिसके बाद उप संचालक खनिज को निर्देशित कर रिपोर्ट पेश करने को कहा है जिसके बाद कलेक्टर माइनिंग इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्यवाही की अनुशंसा कर कमिश्नर नर्मदापुरम के समक्ष प्रस्तुत करेंगे ।
इसके अलावा कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने एसडीएम शाहपुर ओर तहसीलदार को अरशद की पूरी कुंडली प्रस्तुत करने को कहा है जिसके बाद उसके खिलाफ ओर भी कार्यवाही को अंजाम दिया जासके ।