खनिज के अवैध उत्खनन परिवहन रोकने प्रदेश भर में बनेंगे इलेक्ट्रॉनिक नाके: निकुंज श्रीवास्तव
खदानों की होगी जियो टैगिंग,खनिज के अवैध उत्खनन परिवहन पर रोक लगाने नई टेक्नालॉजी एक वर्ष में होगी लागू
बैतूल ।प्रदेश में खनिज संसाधनों के अवैध खनन – परिवहन पर रोक लगाने जल्द ही सरकार नई टेक्नोलॉजी के साथ इलेक्ट्रॉनिक नाके बनाने की तैयारी कर रही है जो अगले वर्ष तक पूरे प्रदेश में कारगर साबित होंगे उक्त बातें आज प्रमुख सचिव खनिज निकुंज श्रीवास्तव ने शहडोल में तीन जिलों की बैठक बाद कालका न्यूज़ से कही ।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रमुख सचिव खनिज निकुंज श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश में खनिज के अवैध उत्खनन परिवहन रोकने के लिए प्रदेश नई टेक्नालॉजी उपयोग में लाई जाएगी।प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक गेट (नाका) लगाए जाएंगे, साथ कि प्रदेश भर में स्वीकृत खदानों की GPS जियो टैगिंग की जाएगी , सेटेलाइट इमेज सिस्टम लगाए जाएंगे।जिससे अवैध उत्खनन पर निगरानी की जा सके और अवैध उत्खनन पर रोक लगाई जाएगी।
यह दिए निर्देश ।
अधिकारियों कर्मचारियों को स्पस्ट निर्देश दिया गया है कि अवैध उत्खनन परिवहन रोकने के लिए यदि रात में जारहे है तो अधिकारी टीम के साथ प्रॉपर फोर्स ओर सपोर्ट लेकर जाए, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो।
अवैध उत्खनन परिवहन की कार्यवाहि के लिए प्राधिकृत अधिकारी ।
अवैध खनन ओर परिवहन की सूचना मिलने पर पटवारी खुद न जाएं खनिज विभाग में इसके लिए प्राधिकृत अधिकारी है खनिज अधिकारी,खनिज निरीक्षक,खनिज इंस्पेक्टर को जा सकते है ओर को तहसीलदार जाना चाहिए,एसडीएम सहायक कलेक्टर ओर कलेक्टर को जाना चाहिए इसके अलावा अन्य को पुलिस बल को साथ लेकर जाना चाहिए ।
ऑर्गनाइज़ क्राइम करने वालो पर सख्त कार्यवाही
खनन के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर ऑर्गनाइज़ क्राइम करने काम करने आरहे है जिससे कि खनन क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण दहशत के साये में रहते है हमने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए है कि इस तरह के लोगो से सख्ती से निपटा जाए कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने को कहा है ।
माइनिंग में अमले की कमी
माइनिग में हर जिले में अमले की कमी पर प्रमुख सचिव निकुंज श्रीवास्तव ने कहा कि आचार सहिंता के बाद 500 पदों पर peb ओर psc के थ्रू वेकेंसी निकाली जाएगी अगले 6 महीने से एक साल में यह भर्तियां हो जाएंगी जिससे हमारे पास हर तहसील में खनिज अमला हो जाएगा ।