Wednesday, September 10, 2025
Homeसरोकारकलेक्ट्रेट में आग बुझाने औपचारिक मॉकड्रिल,शो पीस बने अग्निशमन यन्त्र

कलेक्ट्रेट में आग बुझाने औपचारिक मॉकड्रिल,शो पीस बने अग्निशमन यन्त्र

कलेक्ट्रेट में आग बुझाने औपचारिक मॉकड्रिल,शो पीस बने अग्निशमन यन्त्र

अधिकारी बोले वाटर लाइन ओर यन्त्र सभी दुरुस्त

बैतूल । जिला कलक्ट्रेट में आज 4 कागज़ जला कर आग पर काबू पाने का अनोखा डिमांस्ट्रेशन जिला होमगार्ड सैनिको ने किया । इस सब मे खास बात यह कि कलेक्ट्रेट बिल्डिंग में लगे अग्निशमन यंत्रो का कंही कोई उपयोग ही नही किया गया ।
आज लगभग ढाई बजे जिला कलेक्ट्रेट भवन में आग बुझाने को लेकर होमगार्ड सैनिको एक मॉकड्रिल रखी गई थी जिसमे होमगार्ड के अधिकारियों के समक्ष क्लेट्रेट बिल्डिंग ओपन स्पेस में सैनिको द्वारा कुछ रद्दी कागज़ो में पहले आग लागई ओर फिर एक तरह का पाउडर आग बुझाने उपयोग किया प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक जलते हुए कागज़ पर जब पाउडर का छिड़काव किया जारहा था तब तब आग और भड़क रही थी हांलाकि रद्दी कागज़ कम होने की बजह से आग वह स्वरूप नही ले सकी ओर इसतरह मॉक ड्रिल पुरी हुई ।इधर जानकारों के मुताबिक यह मॉक ड्रिल महज खाना पूर्ति थी ।जिला क्लेट्रेट की बिल्डिंग आग से कितनी सुरक्षित है इस बात का अंदाज़ा इस मॉक ड्रिल से लगाया जासकता है कि आग बुझाने के जो यन्त्र बिल्डिंग निर्माण के बाद लगे थे वह यन्त्र बाहरी तौर पर ठीक तो दिखाई दे रहे है इसके अलावा तीन मंजिला इस भवन में आग बुझाने के लिए लगाई गई वाटर पाइप लाइन ग्राउंड लेवल पर कई जगह डेमेज है । यही नही मौके ड्रिल में सायरन भी नही बजा जिससे यह समझ मे आये की विपत्ति के वक्त वो चालू है या नही । कुल मिलाकर क्लेट्रेट में मॉकड्रिल से यह बात तो साफ हो गई है कि क्लेट्रेट बिल्डिंग में अग्नि शमन के कोई पुख्ता इंतेज़ाम नही है ।

इनका कहना है ।
क्लेट्रेट की बिल्डिंग नई बनी हुई है सब कुछ यंहा नया है ओर यदि ऐसा कुछ होगा तो हम सुधार करवा लेंगे ।

राजीव नंदन श्रीवास्तव
एडिशनल कलेक्टर
बैतूल ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे