हरदा कला एवं वाणिज्य महाविधालय के पूर्व प्राचार्य पी डी मोदी का स्वर्गवास
अनुराग मोदी को पितृशोक,व्यपारी ,नेता और पत्रकारों ने जताया शोक
हरदा कला एवं वाणिज्य कॉलेज में लम्बे समय तक प्राध्यापक रहे एवं प्रिंसिपल के तौर पर सेवानिवृत हुए डॉ. पी. डी. मोदी का 25 अगस्त 24 को देव्गमन हो गया. मोदी सर अनुराग मोदी एवं रजनीश मोदी के पिताजी एवं सजप की नेता शमीम मोदी के ससुर थे. मोदी सर ने वर्ष 1961 में कॉलेज कि शुरुवात से ही, जब वो लेक्चरार के पद पर पढ़ाने की कि शुरुवात कर दी थी, उसके बाद वो प्राध्यापक से प्रिंसिपल बने और नरसिंगपुर और पंधुरना में प्रिनिपल के पद पर काम करने के बाद हरदा में प्रिनिपल के पद पर कार्यरत रहकर वर्ष 1997 में सेवा निवृत हुए. 60 से 90 के दशक में हरदा शहर में एक घर में तीन पीढी तक को उन्होंने पढाया है.शोक संदेश मिलने पर राजनेता,व्यपारी ओर पत्रकारों ने शोक जताया है ।