ग्रामीण इलाकों में कच्ची पक्की शराब बन रही जान की दुश्मन,नशे में मोटर साइकिल हुई दुर्घटनाग्रस्त
ग्रामीणों की मांग प्रशासन अवैध शराब पर लगाये रोक
अकरम खान/ जिले के चिचोली थाना क्षेत्र में कच्ची पक्की शराब युवाओं की जान की दुश्मन बन गई है ग्रामीण इलाकों में बिकने वाली शराब के नशे की बजह से दुर्घटनाएं बढ़ गई है ताज़ा मामला ग्राम पाठा खेड़ा का है जंहा आलमगढ़ निवासी भगत सिंह शराब के नशे में मद मस्त होकर तेज़ रफ़्तार में मोटरसाइकिल चला रहा था अचानक मोटर साइकल का बैलेंस बिगड़ा ओर मुख्य सड़क से के पास कच्चे इलाके में घुस गई पथरीली ज़मीन होने से ग भगत सिंह के चेहरे और हाथ पैर में कई चोटें आई राहगीरों ने डायल 100 बुलाकर उसे स्वास्थ्य केंद्र चिचोली भेजा था जंहा उसका उपचार चल रहा है ।ग्रामीणों की मांग है कि जिला प्रशासन अवैध शराब पर प्रतिबंध लगाए जिससे इस तरह की घटना पर नियंत्रण लग सके ।