Wednesday, September 10, 2025
Homeघटना-दुर्घटनातेज़ बारिश में पैर फिसलते ही नाली में बहा मासूम,500 मीटर दूर...

तेज़ बारिश में पैर फिसलते ही नाली में बहा मासूम,500 मीटर दूर नाले मिली मासूम की लाश

तेज़ बारिश में पैर फिसलते ही नाली में बहा मासूम,500 मीटर दूर नाले मिली मासूम की लाश

विधायक हेमन्त खण्डेलवाल ने जिला अस्पताल पहुंचकर परिवार को दी सांत्वना

बैतूल ।आज दो पहर के बाद अचानक हुई मूसलाधार बारिश में घर के सामने ओवर फ्लो हो रही नाली में मासूम का पैर फिसल गया और वह लगभग आधा किलोमीटर दूर बह गया जिससे उसकी मौत हो गई ।
मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर बाद से हो रही बारिश में नदी नालो में अचानक उफान आगया ।इसी दौरान आज़ाद वार्ड निवासी आमिर /आरिफ उम्र 4 साल घर के सामने की नाली में पैर फिसलने के चलते तेज़ बहाव में बह गया ।
खबर लगते ही आस पास के यूवको ने नाली तोड़नी शुरू कर दी थी साथ ही कोतवाली ओर नगरपालिका को सूचना दे दी थी ,यूवको द्वार हैमर से नाली तोड़ी जा रही थी ओर कुछ युवक नाली में तलाश भी कर रहे थे इसी बीच नगरपालिका सीएमओ जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंच गए कोतवाली से पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया था ।इधर आम नागरिक पार्षद ओर नपा सीएमओ ओर पुलिस बल जिस नाली में आमिर बहा था उसकी हैमर ओर जेसीबी की मदद से खुदाई करते रहे वन्ही पुलिस ने एक दल को नाली ओर नालों में ढूंढने के लिए रवाना किया ।पुलिस को आमिर के घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर नाले में उसकी लाश मिली जिसे तुरन्त जिला अस्पताल लाया गया जंहा डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया । कोतवाली टीआई देवकरण डेहरिया ने बताया कि आज अचानक बारिश तेज़ हुई जिसमें आमिर खेलते खेलते नाली में गिर गया था बारिश के तेज बहाव में बहते हुए आगे निकल गया था मोहल्ले वाले ओर वँहा के जनप्रतिनिधि द्वारा लगातार प्रयास किया गया परन्तु कम्पनी गार्डन के आगे नाले में बच्चा मिला जिसे अस्पताल लाया गया यंहा चिकित्सको द्वारा भरपूर प्रयास किया गया पर बच्चे को हम बचा नही पाए है पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है ।

रुई धुनाई ओर कताई का काम करता परिवार

आमिर के पिता आरिफ उर्फ लल्लू रुई धुनाई ओर कताई का काम करते है आरिफ के बेटे है जिसमे आमिर बड़ा था ।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।

खबर लगते ही पहुंचे विधायक,दी सांत्वना

आमिर की मौत की खबर लगते है बैतूल विधायक हेमन्त खण्डेलवाल,कांग्रेस जिला अध्यक्ष हेमन्त वागद्रे,कांग्रेस प्रेदश सचिव समीर खान और पार्षद नफीस खान आरिफ को सांत्वना देने जिला अस्पताल पहुंच गए थे ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे