जंगली सुअर का मांस पकड़ाया,वन अमला कर रहा कार्यवाही
बैतूल। बैतूल के खंजनपुर ईलाके में जंगली मांस बेचे जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला हरकत में आया। विभाग ने एक महिला को उसके घर मे जंगली सुअर के मांस के साथ पकड़ा है। फ़िलहाल वन विभाग का अमला महिला की निशानदेही पर मुख्य आरोपी की तलाश में जुट गया है।
