Wednesday, September 10, 2025
Homeक्राइमतिलक धारी बाबा की मौत पर कलेक्टर-तहसीलदार पर गैर इरादतन हत्या का...

तिलक धारी बाबा की मौत पर कलेक्टर-तहसीलदार पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने परिजनों की मांग,सीएम के नाम दिया ज्ञापन

तिलक धारी बाबा की मौत पर कलेक्टर-तहसीलदार पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने परिजनों की मांग,सीएम के नाम दिया ज्ञापन

मृतक ने जनसुनवाई में आवेदन कर जताई थी किसी भी अनहोनी की आशंका

 

बैतूल। भडूस निवासी लोकेश तायवाड़े उर्फ तिलकधारी बाबा के मामले में उसके भाई राजेश और रितेश के आरोप से सनसनी मच गई है। उन्होंने सी एम को आवेदन भेज कर मांग की है कि उनके भाई की मौत में आरोपियों को चिन्हित कर हत्या का मामला दर्ज किया जाए या फिर कलेक्टर बैतूल पर गैर इरादातन हत्या का मामला दर्ज किया जाए। उन्होंने अपनी शिकायत की प्रतिलिपि कलेक्टर और एस पी को भी दी। शिकायतकर्ता ने बताया की उनके भाई लोकेश ने मंदिर की जमीन के बाद विवाद को लेकर पूर्व में कलेक्टर एस पी को 17 फरवरी 2023 एवम 10 अप्रेल 2023 को शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद ही 13 अप्रेल को उनका भाई घर में फंदे से लटका हुआ मिला था। अपने आवेदन में उसने भाई तिलकधारी ने मारोती पंवार, प्रिंस उइके, श्याम पटेल, चिरोंजी पंवार, देवी सिंह, कमलेश आदेश का नाम लिखा था। इसके पहले 20 अगस्त 2022 को जनसुनवाई में जो आवेदन दिया था उसमे साफ शब्दों में लिखा था की कारवाई न करने से उसके साथ कोई घटना होती है तो कलेक्टर और तहसीलदार जिम्मेदार होंगे।
इस स्थिति में या तो आरोपियों की जांच कर वास्तविक दोषियों पर कारवाई की जाए। या फिर कलेक्टर अमनबीर सिंह पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाए।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे